Home > Archived > दूरदराज के गांवों में नहर से पानी छोडऩे की मांग

दूरदराज के गांवों में नहर से पानी छोडऩे की मांग

डबरा। डी-17 नहर के अंतिम छोर पर स्थित गांव तक नहर का पानी न पहुुंच पाने से इन गांव के किसान गेंहू की सिंचाई से वंचित हैं, सिंचाई विभाग द्वारा 22 फरवरी तक नहर चलाने की घोषणा की गई है। जबकि अब तक अंतिम छोर के गांव तक पानी नहीं पहुंचा है। इससे किसानों को नहर बंद होने का भय सता रहा हैं किसानों ने मांग की हैं। की नहर चलाने का समय बढ़ाया जाये। जल उपभोक्ता संस्था क्रमांक 26 के अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं संस्था 25 के अध्यक्ष बलजिन्दर सिंह ने एसडीएम को आवेदन देकर अवगत कराया हैं कि 22 फरवरी तक नहर चलाने का समय दिया गया हैं परन्तु अकवई संस्था की पिछोर और जनकपुर माईनर के ग्राम सरनागत टेल पोर्सन तक पानी नहीं पहुंचा हैं वहीं अजयगढ़ संस्था के टेल पोर्सन के गांव बिर्राट, बाबूपुर, गतारी, छपरा, केथौदा, पतररियापुरा, सहोना, निवी, भर्रौली, बरगांवा, अरूसी आदि गांव में गेंहू की फसल में पानी लगना शेष रह गया हैं इसलिए डी-17 नहर को 28 फरवरी तक चालू रहने दिया जाए।

Updated : 20 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top