Home > Archived > जम्मू : इंस्टीट्युट में घुसे आतंकी, 120 लोगों के फंसे होने की संभावना

जम्मू : इंस्टीट्युट में घुसे आतंकी, 120 लोगों के फंसे होने की संभावना

जम्मू : इंस्टीट्युट में घुसे आतंकी, 120 लोगों के फंसे होने की संभावना
X


जम्मू : जम्मू - कश्मीर की सर्द वादियों में एक बार फिर गोलियों की आवाज़ गूंजी। दरअसल दो आतंकी जम्मू - कश्मीर के पंपोर में दाखिल हुए। इन आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर फायरिंग की। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में स्थित आंत्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्युट के भवन में टोह ली। जिस वक्त आतंकी अंदर दाखिल हुए उस समय भवन में करीब 120 लोग मौजूद थे।
हालांकि कुछ लोगों को भवन में से बाहर निकाल लिया गया जबकि कुछ लोग अभी भी भवन में मौजूद हैं। सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी कर फायरिंग की जा रही है। फायरिंग में करीब 11 जवान घायल हो गए हैं दूसी ओर कश्मीर के बड़गाम में सेना ने एक अभियान के तहत हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी पकड़ लिया। इस आतंकी से गोलाबारूद और एके - 47 राइफल बरामद हुई है। इस आतंकी का नाम अशफाक अहमद वानी उर्फ मौलवी बताया गया है। यह आतंकी एक घर में छुपा था। जिसे सेना ने पकड़ लिया। सेना द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। रात्रि में आतंकी नहीं पकड़ा गया लेकिन जब सुबह सेना ने फिर अभियान प्रारंभ किया तो आतंकी पकड़ में आ गया।

Updated : 20 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top