अभियान चला पांच बच्चों को श्रम कार्य करते हुए पकड़ा

फीरोजाबाद। जनपद में श्रम परिवर्तन अधिकारी एक ओर तो बाल श्रम रोकने के लिए धड़पकड़ अभियान चलाकर ढाबा व फैक्ट्रियों से बाल मजदूरों को पकडऩे का काम कर रही है। वही दूसरी ओर रात के अधेरे में बाल श्रम बच्चे सिर पर लाइट रख बारातों में उजाला कर रहे है। क्या इन लोगों की ओर किसी भी श्रम अधिकारी का ध्यान नही जाता है या लाइट डेकोरेट वालों से महीनेदारी विभाग के लोगो को मिल जाती है।
बताते चले कि विगत दिनों श्रम परिवर्तन अधिकारी एसपी पाण्डे द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर थाना टूण्डला व पचोखरा क्षेत्र में अभियान चलाते हुए पांच बच्चों को श्रम कार्य करते हुए पकड़ लिया। जिनको जिला अस्पताल में गुरूवार की दोपहर डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया है। पकड़े गये बच्चो में गुलशन पुत्र राजमान निवासी पचोखरा जिसको रामसेवक आटो रिपेरिंग सेन्टर से पकडा है। वही सत्यम पुत्र स्व0 कुलदीप निवासी एटा रोड टूण्डला को राम चाइनीज पराठा की दुकान से पकडा, राज पुत्र इकबाल, फैजान पुत्र फरीद अहमद को आगरा रोड चौधरी आटो पार्टस टूण्डला से श्रम परिवर्तन अधिकारियों ने पकडा वही सुरेश पुत्र निन्ना को एमपी मोटर्स की दुकान से बाल श्रम करते पकड़ लिया गया है। श्रम परिवर्तन अधिकारियों ने उक्त बच्चो को पकडने के बाद जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया। वहीं सिरसागंज में एसडीएम ने अभियान चला कई बाल मजदूरों को पकडा है। साथ ही पॉलिथिन को चेक किया।

Next Story