Home > Archived > राजीव एकेडमी में छात्र-छात्राएं नि:शुल्क बीएड प्रवेश परीक्षा परामर्श का लाभ उठाएं

राजीव एकेडमी में छात्र-छात्राएं नि:शुल्क बीएड प्रवेश परीक्षा परामर्श का लाभ उठाएं

मथुरा। राजीव एकेडमी में बीएड करने वाले छात्र-छात्राओं को योग्य शिक्षकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा। ज्ञात रहे कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू कर दी गई है जोकि आठ मार्च तक चलेगी। बीएड शैक्षिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है, जो विद्यार्थी को एक सुयोग्य अध्यापक बनने के सुअवसर प्रदान करता है। बी.एड. में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए राजीव एकेडमी फार टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट शिक्षा संकाय में प्रवेश परीक्षा हेतु निर्देशन सम्बन्धी सेवाएँ नि:शुल्क प्रदान कर रहा है। सिर्फ बी.एड. ही नहीं संस्था के योग्य एवं अनुभवी शिक्षक छात्र-छात्राओं को टैट एवं सी-टैट का मार्गदर्शन शिक्षण-प्रशिक्षण भी बिल्कुल नि:शुल्क दे रहे हैं। संस्थान के इस सेवाभावी कार्य का लाभ अब तक सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरी के रूप में मिल चुका है। जहां तक राजीव एकेडमी की बात है, यहाँ बी.एड. के पठन-पाठन की उच्चस्तरीय व्यवस्था है। समय-समय पर संस्था बी.एड. विभाग में सिम्पोजियम, वर्कशाप एवं सेमीनार भी आयोजित कराती रहती है, जिससे छात्र-छात्राओं का न केवल ज्ञानवर्धन होता है, बल्कि उन्हें शासकीय सेवा में सहजता से प्रवेश मिल जाता है।

Updated : 19 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top