पीने के पानी को लेकर मचा हाहाकार

आक्रोशित लोगों ने तीसरी बार दिया डीएम को ज्ञापन
उरई। चुर्खी बाईपास चौराहा नया पटेल नगर मोहल्ले में पाइप लाइल बिछाने की मांग को लेकर आज मोहल्ले के सैकड़ों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर लाइन बिछाने की मांग की है।
मोहल्ले के लोगों का कहना था कि चुर्खी बाईपास के आसपास के मोहल्ले में पीने के पानी को लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। पानी की किल्लत के चलते हुए लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चुर्खी बाईपास चौराहे पर जनसंस्थान का नलकूप स्थापित है लेकिन जल संस्थान के द्वारा कुछ क्षेत्रों में ही पाइप लाइन बिछाई जा रही है।
लेकिन सपा नेता मनीराम यादव की गली में जलसंस्थान के कर्मचारी पाइप लाइन बिछाने से मना कर रहे है। उनका कहना है कि सीसी रोड की खुदाई करके पाइप लाइन नही बिछायेंगे। पाइप लाइन न बिछने से मोहल्ले के लोगों को पानी के बंूद-बूंद संकट का सामना करना पड़ेगा। मोहल्ले के काशी विशुन कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह कुशवाहा, प्रमोद किगंशन, लल्लूराम, छुन्नालाल, अशर्फीलाल, राकेश कुुमार, बीेरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, एलबी राठौर, बलराम जाटव, रामसनेही प्रजापति, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेश सिंह यादव, विपिन कुमार वर्मा, लल्लू कुशवाहा अनिल चौधरी, गीता देवी, नरवेश सिंह, अखिलेश कुमार, जितेन्द्र कुशवाहा, नीलेश कुशवाहा आरके गौतम, हरीकेश भास्कर आदि तमाम लोगों ने मांग की है कि चुर्खी बाईपास के आसपास के पूरे मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाये जिससे आगामी गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े।