कासगंज । जनपद में होने वाली बोर्ड परीक्षाये 18 फरवरी से होनी है जिसके लिये प्रशासन ने बोर्ड परीक्षाओ को नकल विहीन बनाने के लिये प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला मजिस्ट्रेट के.विजयेन्द्र पाण्डियन ने कहा कि आज 18 फरवरी से 21 मार्च तक होने वाली हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करायें। परीक्षा केन्द्र पर नकल होने अथवा दूसरे विषय के प्रश्नपत्र का पैकेट पहले से खुला मिलने पर सीधे केन्द्र व्यवस्थापक तथा दोषियों के विरूद्व एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र भी ब्लैक लिस्टेड हो जायेगा। सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों, गंगा पार स्थित तथा संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर उडऩदस्ते पुलिस फोर्स सहित विशेष नजर रखेंगे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर नकल होने पर केन्द्र व्यवस्थापक पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। केन्द्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करें, कि किसी भी दशा में नकल नहीं करानी है। प्रशासन आपके साथ है। अराजक तत्वों से निबटने के लिये पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहेगी। जनपद में धारा 144 लागू हुई है। केन्द्र पर परीक्षार्थियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये। परीक्षा के दौरान केन्द्र के 200 मी. की परिधि में फोटोस्टेट, टाइपिंग की दुकानें बन्द रहेंगी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णत: वर्जित रहेगा। केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न रहे। अस्त्र-शस्त्र एवं अनुचित साधनों का प्रयोग करने व कराने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा। डीआईओएस भूरी सिंह ने बताया कि जिले में हाईस्कूल के 29567 तथा इण्टरमीडिएट के 21716 कुल 51283 छात्र छात्रायें 77 केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। शांतिपूर्ण, व्यवस्थित व नकल विहीन परीक्षायें सम्पन्न कराने के लिये 11 सेक्टर बनाकर 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा संवेदनशील व अति संवेदनशील केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। निरंतर निरीक्षण हेतु 4 सचल दल गठित हैं। कंट्रोलरूम न. 05744-247085 मोबा.नं. 9454457294 तथा 9412273762 हर समय संचालित रहेगा।
Latest News
- उप्र बनेगा सांस्कृतिक हब, संत रविदास और कबीरदास म्यूजियम के लिए 25 करोड़ का बजट
- बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, PSU बैंक, मेटल सेक्टर में रही तेजी
- योगी सरकार एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर, पेश किया 6.15 लाख करोड़ का बजट
- बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालयों में अब राज्यपाल नहीं मुख्यमंत्री होगा चांसलर
- यासीन मलिक के घर के बाहर समर्थकों ने लगाए देश विरोधी नारे, 10 लोग गिरफ्तार
- ज्ञानवापी मामले में 30 मई को होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष का आरोप- शिवलिंग से हुई छेड़छाड़
- करण जौहर की बर्थ डे पार्टी में पहुंचे सलमान-आमिर-ऋतिक, ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई जाह्नवी
- इमरान खान ने निकाला इस्लामाबाद मार्च, भड़की हिंसा, भीड़ ने मेट्रो स्टेशन फूंका
- यूएई के रेस्टॉरेंट में विस्फोट, 1 भारतीय समेत दो लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
- नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को दी सलाह, कहा- भारत जोड़ो की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालो

© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire