Home > Archived > दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की बुकिंग खुलते ही क्रैश हुई साइट

दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की बुकिंग खुलते ही क्रैश हुई साइट

दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की बुकिंग खुलते ही क्रैश हुई साइट
X

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 को खरीदने के लिए इस कदर मारामारी हो रही है कि इसकी वेबसाइट ही क्रैश हो गई। आज सुबह 6 बजे से इस 251 रूपये के स्मार्टफोन के लिए कंपनी की साइट पर बुकिंग शुरू होनी थी, मगर यह खुली ही नहीं। करीब दो घंटे बाद खुली तो लोग खरीदने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे। हालांकि, अब साइट खुल रही है, मगर फोन को खरीदने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। बार-बार शिपिंग अड्रेस डालने के लिए कहा जा रहा है और सबमिट करने के बाद पेज रिफ्रेश होकर वहीं पहुंच जाता है। बहुत से लोगों ने टि्वटर पर बताया है कि उन्हें भी यही समस्या देखने को मिल रही है। साइट डाउन होने पर भी सुबह बहुत से यूजर्स ने ट्वीट करके अपनी नाखुशी जाहिर की। कुछ लोग पर्याप्त तैयारी न करने के लिए कंपनी की आलोचना की तो कुछ मजाकिया अंदाज में चुटकी ले रहे है।
एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (लॉलीपॉप) वाले इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले चार इंच का होगा। इसमें 3.2 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और फ्रंट कैमर 0.3 मेगापिक्सेल का है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वोड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है।

Updated : 18 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top