दलाल से पैसा दिलाने कि लगाई गुहार
मऊरानीपुर। चुरारा निवासी जगदीश पुत्र घनश्याम अहिरवार ने जिलाघिकारी झाँसी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि वर्ष 2009 में पंजाब नेशनल बैंक मऊरानीपुर से ईट भट्टा के लिये ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था उसी समय बेंक में अशोक सिंह ठाकुर निवासी बडा गांव खिरक परसारा थाना मऊरानीपुर मिले। पीडित ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा ऋण स्वाीक्रत करा दूगा मार्जिन मनी के रूप में दशा हजार रूपया पीडित द्वारा दिये गये दो लाख रूपये का ऋण स्वीक्रत हुआ।
दो लाख रूपये का भुगतान बैंक से हुआ। अशोक द्वारा अवगत कराया गया कि एक लाख रूपये कि छूट मिलेगी शेष नब्बे हजार रूपये पीडित से लेकर बैंक में जमा करने के नाम से ले लिये। पीडित बैंक गया और अपना खाता देखा उसका कोई पैसा मार्जिंन मनी के रूप् में जमा नही था। जब इस सम्बंघ में उक्त पीडित व्यक्ति द्वारा अशोक ठाकुर से पैसा जमा करने के सम्बंघ में पूछा तो वह टालता रहा जिसकी शिकायत कई बार की गयी। लेकिन आज तक काई कार्यवाई अमल में नही आई न ही पैसा वापिस मिला। पीडित ने पैसा दिलवाने एवं उपरोक्त के खिलाफ कार्यवाही करने कि गुहार लगाई। इससे पूर्व भी अशोक टाकुर द्वारा कई सीघे किसानो के साथ द्योका द्याडी कर रूप्यो के लेनदेन के कई मामले पहले भी उजाागर हो चुके हैं। लेकिन उपरोक्त के खिलाफ कोई ठोश कार्यवाही न होने के कारण एसे कामो को अन्जाम देता रहता है।
प्राय देखा गया है कि मऊरानीपुर नगर व ग्रामीण अंचलो कि बैंको में कोई भी कार्य बगैर दलालों के नही हो ता है। जब इस सम्बंघ में बैंक के मैनेजर व फील्ड आफिसर से बात कि उन्होने बताया कि बैंको में स्टााफ कम है और अघिकांश किसान अशिक्षित होने के कारण यह लोग सहयोग करते हैं जबकि हकीकत यह है कि बिना दलाली के कोई भी बैंक ऋण स्वीक्रत नही करती। दलालों का एक बडा गिरोह के रूप में मऊरानीपुर में सक्रीय है जो सभी बैंको में अपने पैर पसारे हुए है इन दलालों के द्वारा बैंक के सम्बंघित अघिकारियों कि हर तरह से आव भगत एवं सेवा की जाती है इन दलालों को कभी भी किसी भी बैंक में देखा जा सकता है यदि सीसी कैमरे के फुटेज देखे जाये तो सारी स्थिति उजागर हो जायेगी।