जेएनयू विवाद पर राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी
X
नई दिल्ली | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर जेएनयू का मुद्दा उठाया। राहुल ने कहा है कि सरकार के खिलाफ बोलने वालों को देशभर में निशाना बनाया जा रहा है।
मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि जेएनयू को बदनाम करना गलत है। उन्होंने कहा कि सरकार देश के सभी छात्रों को बदनाम नहीं करे। हम छात्रों की भावनाओं का दमन नहीं होने देंगे। सरकार का काम छात्रों की रक्षा करना है उसे दबाना नहीं। लेकिन यहां सरकार के खिलाफ जो बोलता है उसे कुचलने की कोशिश हो रही है।
भाजपा विधायक कैलाश चौधरी के आरोप का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि देश-प्रेम उनके दिल में और खून में है।
राष्ट्रपति मुखर्जी से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य पार्टी नेता एवं सांसद भी शामिल थे।