रजौधा में करंट से मृत मजदूर का शव रखकर घेरी कलेक्ट्रेट, लगाया जाम

रामकथा समापन के बाद टेंट खोलते समय हुआ था हादसा

मुरैना। रजौधा में विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार द्वारा आयोजित श्रीराम कथा के समापन के पश्चात पाण्डाल से साउण्ड सिस्टम खोलने के दौरान हाईटेंशन लाईन के संपर्क से झुलसकर मृत हुए मजदूर के परिजन मंगलवार की शाम कलेक्ट्रेट के सामने शव रखकर घेराव व चक्का जाम कर दिया। गुस्साए परिजन साउंड सर्विस के प्रोप्राइटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग पर अड़े थे।
मुरैना के गुरु साउण्ड सर्विस के यहां मजदूरी करने वाला गुटई उर्फ कमलकिशोर जाटव 22 साल निवासी उत्तमपुरा सोमवार की दोपहर जौरा क्षेत्र के रजौधा गांव में रामकथा पाण्डाल से साउण्ड सिस्टम खोल रहा था। तभी लोहे की सीढ़ी हाईटेंशन लाईन से टकरा गई। करंट लगने से गुटई बुरी तरह झुलस गया। ग्वालियर में उपचार के दौरान गुटई की मौत हो गई। मंगलवार की शाम परिजन शव को लेकर मुरैना पहुंचें। उन्होंने कलेक्टोरेट पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजन साउण्ड सर्विस के प्रोप्राईटर दिलीप, लोकेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की जा रही थी। चक्का जाम की सूचना मिलते ही सीएसपी सुरेन्द्र सिंह तोमर सहित टीआई कोतवाली जितेन्द्र नगाईच मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने गुस्साए परिजन को एफआईआर दर्ज करने का भरोसा दिलाकर चक्का जाम खुलवाया।
अस्पताल में छोड़ भागा साउंड सर्विस प्रोप्राइटर
चक्का जाम के दौरान मृतक गुटई के भाई पातीराम का कहना था कि हादसे के बाद साउण्ड सर्विस प्रोप्राईटर द्वारा उन्हें सूचना नहीं दी गई। ग्वालियर के अस्पताल में मौत होने पर उन्हें सूचना दी, जिसके बाद वे गुटई के शव को अस्पताल में छोड़कर भाग निकले।

Next Story