Home > Archived > राहुल गांधी का पुतला फूंक जताया रोष

राहुल गांधी का पुतला फूंक जताया रोष

बुलंदशहर। दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी(जेएनयू) में भारत विरोधी आयोजन करने वाले देषद्रोही छात्रों को राहुल गांधी सहित कुछ राजनेतओं द्वारा समर्थन करने से आक्रोषित विष्व हिन्दू परिशद बजरंग दल के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने नगर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया कालाआम चौराहे पर राहुल गांधी का पुतला फूंककर देषद्रेहियों के समर्थकों पर भी कानूनी कार्यवाही की मांग की।
जेएनयू के घटनाक्रम से आक्रोषित विष्व हिन्दू परिशद बजरंग दल तथा हिन्दू जागरण मंच के सैंकडो कार्यकर्ता राजे बाबू पार्क में एकत्रित होकर नारेबाजी तथा जोरदार प्रदर्षन करते हुए जुलूस के रूप में कालाआम चौराहा पहुचकर देषद्रोही छात्रों का समर्थन तथा पुलिस कार्यवाही की निन्दा करने वाले कांग्रेस राश्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंककर रोश जताया।
बजरंग दल के हेमन्त सिहं ने कहा कि जेएनयू के राश्ट्रद्रोही तत्वों का समर्थन कर राहुल गांधी, अरविन्द केजरीवाल तथा कम्युनिस्ट नेताओं ने अपनी भारत विरोधी मानसिकता का परिचय देकर नीचता की पराकाश्ठा दिखायी है ऐसे लोगों पर भी देषद्रोह चलाकर इनका राजनीति बहिश्कार करना चाहिये।
बजरंग दल ने दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए फरार चल रहे देषद्रोही छात्रों गिरफतारी की तथा कठोर से कार्यवाही की मांग की। प्रदर्षन में षिवम सिंघल, सुनील कुमार, देवेन्द्र माहुर, पवित्र गोस्वामी यष गोयल, राजेन्द्र लोधी, स्वदेष चौधरी, नीतू कुमार, हनी सिंघल, अनुज षर्मा, नितीष चौधी, गौरव कुमार, सौरभ गुप्ता, अमित ठाकुर, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Updated : 17 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top