दाल बाजार के लिए प्रस्तावित भूमि का किया निरीक्षण

ग्वालियर। ग्वालियर विकास प्राधिकरण की यातायात नगर योजना के समीप उपलब्ध भूमि पर दाल बाजार के निर्माण हेतु प्राधिकरण तथा दाल बाजार व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सुबह प्रस्तावित स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया।
इस दौरान ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेश कुमार ने दाल बाजार व्यापार समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी आवश्यकता के अनुसार प्रस्तावित योजना का ले-आउट तैयार किया जाएगा। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से भूखण्डों की संख्या एवं आकार की आवश्यकता का विवरण विभाग को प्रस्तुत करने की बात भी कही। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण के पास उक्त क्षेत्र में लगभग सात लाख वर्ग फीट जमीन उपलब्ध है, जहां दाल बाजार के विस्थापन हेतु निर्णय लिया जाना है।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण अध्यक्ष एवं सीईओ ने समिति के पदाधिकारियों से दाल बाजार के प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम गठित कर योजना के प्रावधानों को अंतिम रूप देने की बात भी कही। इस अवसर पर दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष गोकुल बंसल, सचिव वेदप्रकाश गोयल, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, कार्यपालन यंत्री सुधाकर खेडकर आदि उपस्थित थे।
आनंद नगर में बहुमंजिला फ्लेट्स की योजना
ग्वालियर विकास प्राधिकरण अपनी पूर्ण विकसित आनंद नगर योजना में बहुमंजिला फ्लेट्स योजना लाएगा। इसी क्रम में मंगलवार को प्राधिकरण अध्यक्ष अभय चौधरी एवं सीईओ ने योजना स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें योजना की प्लानिंग एवं ड्राइंग-डिजाइन तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए।
डीडवाना ओली का निरीक्षण किया:-
प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सीईओ ने आज डीडवाना ओली में निर्मित बहुमंजिला व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अध्यक्ष और सीईओ ने कॉम्पलेक्स में लिफ्ट लगाने और साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।