Home > Archived > जनसुनवाई: 40 आवेदकों को सुना

जनसुनवाई: 40 आवेदकों को सुना

छोटी-छोटी परेशानियों को लेकर पहुँचे

अशोकनगर| मंगलवार को आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर अरुण कुमार तोमर ने जिले के विभिन्न अंचलों से आये 40 आवेदकों की विभिन्न समस्याओं को सुना और निराकरण किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में मुंगावली निवासी चन्द्रप्रकाश द्वारा मीटर की डोरी में कट पाये जाने पर लाईट हटाये जाने, अशोकनगर निवासी श्रीमति देवकुंवर तिवारी द्वारा दो माह की पेंशन खाते में न आने, ग्राम कड़ेसरा निवासी हरवीर सिंह लोधी द्वारा इन्द्रा आवास कुटीर की द्वितीय किस्त दिलाये जाने, कदवाया निवासी चंदा ओझा को सहायिका द्वारा परेशान करने, ईदगाह मोहल्ला निवासी शरीफ खांन द्वारा छात्रवृत्ति न मिलने, नईसरांय निवासी हरिओम द्वारा सफाई कर्मियों का वेतन न मिलने, ग्राम लक्ष्मीपुरा निवासी जसरथ अहिरवार द्वारा बीपीएल राशन बनवाये जाने, ग्राम रमखिरिया निवासी बाबू आदिवासी द्वारा सोयाबीन उड़द फसल का मुआवजा दिलाये जाने, ग्राम पनौआ निवासी रामदयाल अहिरवार द्वारा जमीन की नपती कराये जाने, ईदगाह मोहल्ला निवासी मुस्कान ओझा द्वारा स्कूल साइकिल दिलाये जाने, ग्राम ककरूआ निवासी सुनील परिहार द्वारा जमीन का बंटवारा कराये जाने, ग्राम रातीखेडा निवासी ऊषा बाई द्वारा रोजगार सहायक के द्वारा पंचायत में कार्य नही कराये जाने, ग्राम जरावेतनगर निवासी राजभान सिंह यादव द्वारा वृद्धावस्था लायसेंस ट्रांसफर कराये जाने, ग्राम दियाधरी निवासी बद्रीप्रसाद अहिरवार द्वारा राशन कार्ड दिलाये जाने, पठार मोहल्ला निवासी राजू ओझा द्वारा तीन साल से छात्रवृत्ति स्वीकृत किये जाने पर भी खाते में नही डलवाये जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजे गए।
दो नि:शक्तजनों को ट्राइसिकिल स्वीकृत:
जनसुनवाई में ग्राम रूहाना निवासी नि:शक्त श्यामलाल अहिरवार द्वारा तथा ग्राम कालाबाग निवासी कबूला द्वारा कलेक्टर को आवेदन देकर ट्राइसिकिल दिलाये जाने की गुहार लगाई। कलेक्टर द्वारा प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दोनों नि:शक्त को ट्राइसिकिल दिलाये जाने के निर्देश दिये। निर्देशों के परिपालन में दोनों नि:शक्तजनों को ट्राइसिकिल उपलब्ध कराई गई।

Updated : 17 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top