जनविरोधी काले कानूनों को वापस ले केन्द्र सरकार
संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल ने केन्द्र सरकार का प्रतीकात्मक पुतला किया दहन
ललितपुर। दो लाख की खरीद पर पेनकार्ड, टेलीविजन में सेटअप बॉक्स एवं उर्वरक विक्रेताओं को कृषि डिप्लोमा की अनिवार्यता जैसे कानून बनाये जाने से केन्द्र सरकार के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसी अनिवार्यताओं की खिलाफत होने के बावजूद भी कानूनों को समाप्त न किये जाने से बौखलाये व्यापारियों ने संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल संयोजक सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को घण्टाघर पर केन्द्र सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया।
इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार की व्यापारी व जन विरोधी नीतियों का संचालन कर रही है। कहा कि अंग्रेजी हुकूमत की तर्ज पर नित नये काले कानून बनाकर जनता पर जबरन थोपे जा रहे हैं। जिससे सोने-चांदी का व्यापार करने वाले व्यापारियों को खासी मुसीबतें बढ़ गयी हैं। अभी तक जो किसान अनाज बेचकर अपने घरों में होने वाली शादियों के लिए सोना-चांदी खरीद लेते थे, वह अब पेनकार्ड की अनिवार्यता होने के कारण सोना-चांदी नहीं खरीद सकेंगे। इसके अलावा खाद, यूरिया, कीटनाशक, दवाईयां और बीज व्यापारियों के लिए नयी नीति के तहत कृषि डिप्लोमा की अनिवार्यता लाइसेंस लेने या नवीनीकरण कराने में कर दी गयी है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा कम पढ़े-लिखे या अशिक्षित व्यापारियों का तो व्यापार ही बंद होने की कगार पर आ जायेगा। बताया कि घरों में मनोरंजन के संसाधन के लिए टेलीविजन में भी सेटअप बॉक्स की अनिवार्यता कर दी गयी है, जिसका सीधा असर गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों पर आर्थिक रूप से पड़ रहा है। व्यापारियों ने केन्द्र सरकार से ऐसी नीतियों को वापस लेते हुये जनहितैषी नीतियां बनाये जाने की पुरजोर मांग की। इस दौरान संयोजक सुमित अग्रवाल, रामस्वरूप साहू, हरीबाबू शर्मा, अमित तिवारी, प्रवीण जैन, राहुल साहू, विशाल रावत, अमित अग्रवाल, मु.इस्लाम राईन, जहीर रानू, मु.मुन्ना राईन, ब्रजेश ताम्रकार, सोहिब राईन, शिवम सिंह, प्रदीप, इमदाद खां, सुदीप पुरोहित, जाकिर, बंटी, सर्वेश जैन, शुभम साहू, संतोष राठौर, आरिफ पठान, अखिलेश जैन, अनिल जैन, आशीष जैन, राहुल जैन, मु.करीम राईन, हरीराम कुशवाहा, सुरेश कुमार, सुषमा, रेखा, आशीष सोनी, अजय साहू समेत अनेकों व्यापारी नेता मौजूद रहे।