आधार कार्ड दिखा कर लो प्रवेश पत्र

जालौन। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालौन प्रशासन द्वारा थोपा गया नया फरमान छात्र-छात्राओं के लिये परेशानी का सबब बन गया है। तथा इस फरमान को पूरा करने के लिये अब छात्र इधर से उधर भटकने को विवश हो रहे हैं। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बुंदेलखंड विश्व विद्यालय झांसी की वार्षिक परीक्षा 2016 के प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिये दत्र-छात्राओं के लिये आधार कार्ड लाना अनिवार्य बना दिया है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिये आधार कार्ड अनिवार्य बना दिया है। अनेकों छात्र-छात्राओं के पास आधार कार्ड न होने के कारण प्रवेश पत्र हासिल करने के लिये अब परेशान हो रहे हैं। आधारकार्ड बनने में कम से कम 15 दिन का समय लग जाने के कारण छात्र-छात्राओं को परीक्षा से बंचित हो जाने का डर भी सताने लगा है। नाम न छापने की शर्त पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन हिटलरशाही चलाकर उन्हें परेशान का एक ना एक नया बहाना खोजता रहता है। जब इस संबंध में प्राचार्य से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र लेने के दौरान आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य नहीं बनाया गया है यह केवल स्वैच्छिक प्रक्रिया है।