बढ़ते अपराधों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

कासगंज। सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा हत्या, लूट, चोरी, रोड होल्डप, डकैती जैसी बेहद गम्भीर बारदातो को लेकर एक दिन का आंशिक घरना प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल को प्रेषित एक ज्ञापन भी दिया गया। जिसमें उन्होने बताया कि शहरी क्षेत्र हो या ग्रमीण क्षेत्र चारों तरफ लूट, चोरी, रोड होल्डप एवं दिन दहाडे सरेआम हत्या जैसी बेहद गम्भीर वारदातें ंघटित हो रही है। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार में जनपद में चारों तरफ अराजक तत्वो का बोलवाला है। जनपद में पिछले कुछ माह से सैकडो चोरी लूट हत्या की बारदाते हो रही है। अपराधियो का मनोबल दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। जिससे जनता की मुश्किले और भी बढ गयी है।
इस अपराधो में शामिल अपराधियो को शीध्र चिन्हित कर उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जाये। प्रदर्शन करने वालो में माधव तिवारी, इरशाद अहमद, सुरेश सिंह, लोकेश तिवारी, अनूप कुमार, निर्दोष कुमार, सुरेश पाल, चरन दास, रिकू कुमार, जुबेर अहमद ंआदि समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Next Story