बढ़ता जा रहा राजकीय इण्टर कॉलेज का परीक्षाफल मामला ड्ढ

दूसरे दिन छात्र नेताओं घण्टाघर परिसर पर की जमकर नारेबाजी
ललितपुर। राजकीय इण्टर में बेहद खराब परीक्षाफल का मामला बढ़ता जा रहा है। आज बुन्देलखण्ड छात्र नेता ने घण्टाघर पर जमकर नारेबाजी करते हुये विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि कक्षा 9 व 11 की अद्धवार्षिक का परीक्षाफल बेहद खराब आया था तथा स्कूल प्रशासन पर प्रेक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया था।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जहां एक ओर प्रशासन बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए शासनादेशों का अक्षरश: पालन कराने में जुटा है तो वहीं शहर का एक मात्र राजकीय इण्टर कालेज में विद्यार्थियों के भविष्य से खिलबाड़ किया जा रहा है। बताया कि पूर्व में लगे आरोपों की जांच पूरी हो भी नहीं पायी थी कि आरोपित शिक्षक को फिर से विद्यालय का प्रधानाचार्य बना दिया गया। जिससे भ्रष्टाचार ने अपनी जड़े विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की कक्षाओं तक में जमा ली। नतीजा यह हुआ कि कक्षा 9 व 11 की अद्र्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम अत्यन्त खराब आया। अनुत्तीर्ण हुये छात्र अब किसी भी दशा में वार्षिक परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने लायक नहीं बचे हैं। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रक्टिकल के नाम पर विद्यार्थियों से सामूहिक तौर पर धन की वसूली की गयी है और जिन विद्यार्थियों ने सुविधा शुल्क नहीं दिया, उन्हें अनुत्तीर्ण कर दिया गया। ऐसी विषम परिस्थितियों में विद्यालय व विद्यार्थियों का भविष्य किस दिशा में जा रहा है। यह स्वयं ही अंदाजा लगाया जा सकता है। छात्र नेताओं ने राइका प्रधानाचार्य के खिलाफ चल रही जांच को पूर्ण कराये जाने एवं प्रधानाचार्य पद से हटाते हुये किसी अन्य योग्य शिक्षक को प्रधानाचार्य बनाये जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया है। इस दौरान अंकित यादव, परवेज पठान, मोन्टी शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव, मकबूल राईन, गौरव, करन शर्मा, राहुल साहू, विमल यादव, मोहित शर्मा, राहुल गोस्वामी, अंकित दुबे, गोटी गोस्वामी, रवि खटीक, अमन शर्मा, अमन सिसौदिया, आशीष वर्मा समेत अनेकों छात्र नेता मौजूद रहे।