Home > Archived > दूषित पेयजल पीने को मजबूर गोविन्द नगर के वाशिंदे

दूषित पेयजल पीने को मजबूर गोविन्द नगर के वाशिंदे

जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कराया समस्या से अवगत

ललितपुर। इस साल सामन्य से कम वर्षा होने पर नदी, तालाब सूखने लगे है। अभी तो ढंग से गर्मी की शुरूआत भी नहीं हुयी और जलस्तर नीचे पहुंचने लगा है, जिससे हैण्डपंम्पों ने पानी छोडऩा शुरू कर दिया है। वहीं कुछ स्थानों पर हैण्डपम्पों में पानी आ रहा है, लेकिन उनमे भी हैण्डपंम्प दूषित पानी छोड़ रहे हैै। जिससे लोग बीमार पडऩे की कगार पर पहुंचने लगे है। ऐसा नगर में एक स्थान है मोहल्ला गोविन्द नगर जहां पर हैण्डपंपों में पानी आ रहा है, लेकिन दूषित पानी आने के कारण लोग बीमार पड़ रहे है। मोहल्लेवासियों द्वारा बार-बार शिकायतें करने पर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। आज गोविन्द नगर की महिलाओ ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर, कार्यवाही की मांग की।
बताया कि गोविंद नगर कालोनी में लगे हैण्डपम्प से विगत कई दिनों से दूषित पानी आ रहा है। इसका असर पास में बने पम्प हाऊस पर भी हो रहा है। हैण्डपम्प के साथ-साथ पम्प हाऊस में भी दूषित पानी आने लगा है। बताया कि कई बार इसकी शिकायत पम्प ऑपरेटर से किये जाने के बावजूद भी पानी को पीने लायक शुद्ध करने के लिए कारगर कदम नहीं उठाये गये। आरोप लगाया कि यहां बनी पानी की टंकी की नियमित सफाई न होने से भी पेयजल दूषित हो रहा है। बताया कि पानी की नवनिर्मित टंकी सुचारू न होने से लोगों के समक्ष पेयजल संकट गहराने लगा है। कालोनी की महिलाओं ने प्रदूषित पानी का सैम्पल बोतल में दिखाते हुये बताया कि ऐसे पानी को पीने से तो लोगों को तमाम प्रकार की बीमारियां होने की संभावनायें बलवती हैं। ऐसी स्थिति में महिलाओं ने जिलाधिकारी से उक्त हैण्डपम्प को ठीक कराये जाने, नवनिर्मित पानी की टंकी को सुचारू कराये जाने एवं पम्प ऑपरेटर से नियमित टंकी की सफाई कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय गब्बर अहिरवार, मीरा, रामा, मेहरूननिशा, शाबरा, मानकुमारी, मनीष, रिहाना, शबनम, इन्द्रजीत सिंह, पार्वती, रामकली, श्यामबाई, सितारा, प्रदीप कुमार, हरबाई, रामबाई, सपना, गीता, सुरेश, आशा, सकीना रानी, शीला, शशि, मुन्ना, रामदुलारी, रामदेवी, रतीराम, छोटीबाई, सोनम, वती समेत अनेकों महिलायें मौजूद रहीं।
मारपीट का मामला दर्ज
तालबेहट(ललितपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारायन पुरा निवासी चन्द्रपाल पुत्र मनोहर सिंह ने शिकायती पत्र देते हुए मामला दर्ज कराया कि ग्राम के ही राजपाल पुत्र साकूलाल, साकूलाल पुत्र नामालूम अािद ने उसके साथ कुंए पर जाकर मारपीट कर दी। पुलिस ने पीडि़त के शिकायती पत्र पर मामला दर्ज कर लिया।

Updated : 16 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top