जनाक्रोश सभा: आक्रोश कम, प्रशंसा अधिक
सत्तापक्ष को कोसा कम, गोविन्द की प्रशंसा अधिक, मोदी जिन वादों के साथ सरकार में आए खरे नहीं उतरे: बरार
भिण्ड। युवक कांग्रेस के आह्वान पर आज भिण्ड में कलेक्ट्रेट के सामने जनाक्रोश सभा हुई। जिसमें युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बरार मुख्य अतिथि थे एवं अध्यक्षता लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने की। इस जनाक्रोश सभा में अधिकांश वक्ता सत्तापक्ष को न कोसते हुए लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह की तारीफ के पुल बांधते रहे। सभा में यह लेशमात्र भी आभास नहीं हो पाया कि यह युवक कांग्रेस की जनाक्रोश सभा है।
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बरार ने अपने भाषणों में कहा कि केन्द्र में मोदी जिन वादों के साथ सरकार में आए, उन्हें पूरा नहीं किया है। उन्होंने मोदी के भाषणों की नकल उतारते हुए कहा कि बहनों-भाइयों आपके खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, लेकिन लोगों के खाते तो खुल गए पैसे अब तक नहीं आए। उन्होंने मंच से डॉ. गोविन्द सिंह के क्षेत्र में प्रभाव की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि पांच फीट के इस व्यक्ति का अब तक नाम सुना था, लेकिन आज यहां आकर उनके प्रभाव को भी देख लिया।
विधायक जीतू पटवारी ने भी अपने भाषणों में कहा कि प्रदेश में अबकी बार सरकार तो कांग्रेस की ही बननी है, उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस शासन था तो आपकी समस्या का तत्काल निदान होता था, पहले डॉ. सिंह गृहमंत्री थे, अब क्या बनेगें और जनता की आवाज में उन्होंने अगला मुख्यमंत्री डॉ. गोविन्द सिंह को घोषित कर दिया। उन्होंने मंच से जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को चेतावनी दी यदि मंच पर ज्ञापन लेने नहीं आएंगे तो सारी जनता कलेक्ट्रेट के भीतर होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन से उनकी कोई लड़ाई नहीं है। यदि वे जनता के हित में काम करेंगे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं, उन्होंने मेहगांव के सोनी गांव में एक भदौरिया के मकान का अतिक्रमण मुहिम में तोडऩे पर आपत्ति की और कहा कि अन्य के भी तोड़े जाएं। सभा को जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश दुबे, डॉ. राधेश्याम शर्मा, खिजर मोहम्मद कुरैशी, रजनी श्रीवास्तव के अलावा युवक कांग्रेस के भिण्ड-दतिया लोकसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।
सभा के हीरो रहे डॉ. सिंह
जनाक्रोश रैली के हीरो लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह रहे, वक्ताओं ने आधे भाषण भाजपा को कोसने के दिए तो आधे में डॉ. गोविन्द सिंह को जन नेता बताते हुए उनकी कार्यपद्धति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। युवा कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने तो उनको भावी मुख्यमंत्री ही घोषित कर दिया।
पटवारी की ललकार पर जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक पहुंचे मंच पर
युवक कांग्रेस के नेता मऊ विधायक जीतू पटवारी की ललकार पर जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक स्वयं मंच पर ज्ञापन लेने पहुंचे। भिण्ड के इतिहास में पहली बार जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक जन आक्रोश सभा के मंच पर स्वयं ज्ञापन लेने पहुंचे, उन्होंने मंच पर माइक से घोषणा भी की कि जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण कराया जाएगा। कुछ लोगों ने कहा कि जिलाधीश इस बात का स्पष्टीकरण भी दें कि अब तक किसानों को उनका मुआवजा क्यों नहीं मिला है। तभी मंच से ही जिलाधीश का समर्थन करते हुए कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की।
जिला प्रशासन पर भारी पड़े लहार विधायक
वैसे तो किसी भी आईएएस व आईपीएस अधिकारी की डॉ. गोविन्द सिंह की बात को हल्के में लेने की हिम्मत नहीं पड़ती, विपक्ष में रहकर भी प्रशासन पर वे भारी रहते हैं। वर्तमान जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक पर भी आज वे भारी रहे।
एक आवाज में सब बैठ गए जमीन पर
जन आक्रोश सभा में काफी लोग खड़े थे, इस कारण पीछे बैठे लोगों को मंच नहीं दिख रहा था, डॉ. सिंह ने बीच में ही मंच पर माइक हाथ में लेते हुए उपस्थित लोगों बैठने के लिए कहा, एक बार में ही सबके सब बैठ गए। इस दृश्य को देखकर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी सहम गए। जो व्यक्ति सभा में ऐसा बोल सकता है वह कुछ भी कर सकता है।
स्वयं के नाम के झण्डों को लेकर आए युवाओं को फटकारा
जन आक्रोश सभा में कुछ लोग स्वयं के नाम के लिए झण्डे बैनर लेकर मंच की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही वे मंच के नजदीक पहुंचे तो डॉ. गोविन्द सिंह ने उन्हें बुरी तरह फटकार लगा दी और ललकारते हुए कहा कि शर्म नहीं आती है, स्वयं के नाम के बैनर और झण्डे लेकर घूम रहे हो। उनकी एक लताड़ में ही सारे झण्डे बैनर झुक गए।
जगह-जगह हुआ रैली का स्वागत
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बरार, प्रदेश अध्यक्ष कुनाल चौधरी, विधायक जीतू पटवारी का भिण्ड शहर में कई जगह जोरदार स्वागत हुआ। युवा नेता प्रिंस दुबे, शहर कांग्रेस महामंत्री अरविन्द सोनी, इरफान खान, राहुल कुशवाह इत्यादि ने किया।