Home > Archived > राज्यमंत्री ने नौ ग्रामों में सुनी नागरिकों की समस्याएं

राज्यमंत्री ने नौ ग्रामों में सुनी नागरिकों की समस्याएं

भिण्ड। सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के राज्यमंत्री लालसिंह आर्य ने जिले की नगरीय निकाय गोहद सहित क्षेत्र के नौ ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याए सुनीं। साथ ही उनके निदान के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
नगरीय विकास मंत्री लालसिंह आर्य ने नगरीय निकाय गोहद के मुख्यालय पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की विभिन्न प्रकार की कठिनाई जानी। साथ ही उनसे स्कूलों में वितरण किए जा रहे मध्यान्ह भोजन, खाद्यान्न वितरण, पेयजल, बिजली एवं रवी फसलों की जानकारी प्राप्त की। इसीप्रकार नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से पात्र लोगों के बीपीएल सूची में नाम, राशन कार्ड, नि:शक्त पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, हैण्ड पम्पों की स्थिति तथा नलजल योजनाओं के माध्यम से पीने के पानी के संबंध में चर्चा की।
राज्यमंत्री आर्य ने गोहद नगर के कोट का कुआ वार्ड के अलावा ग्राम नोनेरा, मानपुर, भौनपुरा, छरेंटा ऐनो, हरगोविन्द का पुरा, बिरखड़ी, छावलपुरा, कुअरपुरा एवं आलोरी में नागरिकों की समस्याएं सुनी। साथ ही उनका समाधान करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीणजनों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार गरीबों के साथ है। इसलिए उनके दु:ख-दर्द में भी शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है। शासन द्वारा आम लोगों की भलाई की दिशा में कई योजनाऐं संचालित की है। जिनसे लाभ शहरी और ग्रामवासी उठाकर आर्थिक दिशा में तरक्की कर सकते है।
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी कमल सिंह तोमर, भीकम सिंह कौशल, नरोत्तम सिंह तोमर, अमर सिंह तोमर, महेश कौरव, गजेन्द्र कौरव, रामनाथ सिंह बाबूजी, इन्द्रभान सिंह तोमर, नरेन्द्र दादा, अतीश, प्रमोद कांकर, ओमप्रकाश माहौर, समोखी कुशवाह, रामहेत सिंह, कृपाल सिंह, रामकांता चौहान, शैलेन्द्र तोमर, जवान सिंह गुर्जर, राम भटेले एवं मुन्ना तोमर, विभागीय अधिकारी, शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
आर्य पहुंचे शोकाकुल परिवार के बीच
गोहद, निप्र। सामान्य प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य ने विधानसभा क्षेत्र के नोनेरा, मानपुर, बाराहेड़, बरोना, भोनपुरा, एण्डोरी, छरैटा, हरगोविन्द पुरा, जियाजीपुर, झावलपुरा नगर में वरिष्ट नेता बंगालीमल जैन के निधन तथा स्वदेश संवाददाता श्याम वाजपेयी के ताऊ तथा रवि वाजपेयी एडवोकेट के पिता हरकिशोर वाजपेयी एवं ग्राम आरोली में नाथूसिंह कुशवाह एवं मोहकम सिंह जाटव के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से सात्वना प्रदान करने की कामना की। सामान्य प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य के दौरा कार्यक्रम में ग्रामीण अध्यक्ष कमल सिंह तोमर, मुन्नासिंह तोमर, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, महामंत्री रामकुमार भटेले, रामप्रसाद कुशवाह उपस्थित थे।

Updated : 15 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top