आत्महत्या मामले में आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज

अशोकनगर। शहर के पारासर मोहल्ला निवासी मुकेश पुत्र श्याम लाल साहू उम्र 42 वर्ष ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी.जिसमें मृतक द्वारा उक्त कदम उठाये जाने का खुलासा करते हुए सुसाईट नोट भी छोड़ा था।
मृतक श्री साहू के द्वारा लिखित सुसाईट नोट अनुसार वह कर्ज लेने वाले आठ लोगों से परेशान चल रहा था.जिनका उल्लेख करते हुए उसने आत्महत्या के इरादे से सल्फास की गोलियां खाकर मौत को गले लगाया थ.सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए शव का मेडीकल परीक्षण कराने के बाद मर्ग क्र. 1/16 में इजाफा करते हुए जांच में लिया था.जिसमें प्रथम दृष्टया सुसाईट नोट के अनुसार संजय जैन,गुड्डा जैन,बाजी पत्नि राजू सिकरवार,भैया दुबे,श्रीकांत गुप्ता उर्फ चप्पी सेठ,श्याम सोनी, प्रमेन्द्र सोनी एवं डॉ हरनारायण अग्रवाल के नामों को देखते हुए अपराध क्रमांक 101 की धारा 306 आत्महत्या दुष्प्रेरण का मानते हुए प्रकरण दर्ज किया है.मृतक मुकेश साहू की मौत दो दिन पूर्व होने की घटना सामनें आई थी.जिसमें सुसाईट नोट की चर्चा शहरभर में फैलती रही.जिन लोगों ने मृतक को पैसे उधार दिये थे.उनके द्वारा वसूली के लिये लगातार साहू को परेशान किया जा रहा था.उक्त लोगों से लाखों रूपये की लेनदारी की बात सामनें आ रही है.जो ऊंची ब्याज दरों पर बिना किसी वैधानिक परमिशन किया जाने वाला लेनदेन का ही परिणाम उक्त घटना के रूप में लोग मानकर चल रहे हैं।

Next Story