आरोपियों ने किया खुलासा -एक और स्कूल का छात्र था निशाने पर

फिरौती की रकम बरामद करने दिल्ली जाएगी पुलिस
मामला रामेन्द्र के अपहरण का
ग्वालियर। रामेन्द्र का अपहरण करने वाले बदमाश सतीश व बादल को लेकर पुलिस फिरौती की रकम बरामद करने के लिए दिल्ली जाएगी। दोनों ने बाकी की रकम को दिल्ली में ही कही रखा हुआ है, साथ ही उन बदमाशों का भी सुराग लगाया जाएगा जो दनके साथ्ज्ञ अपहरण में मदद कर रहे थे।
रामेन्द्र का अपहरण करने वाले बदमाश सतीश गुर्जर और बादल को लेकर महराजपुरा पुलिस दिल्ली जाएगी। पुलिस को दोनो से अभी 3 लाख 80 हजार रुपए बरामद करना है। पुलिस का मानना है कि ये रकम दिल्ली में ही इन्होंने कहीं पर रखी है या फिर फिल्म डायरेक्टर के पास जमा कर दी होगी। अपहरण करने का मूल कारण फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ पैसा लगाना था। सतीश और बादल ने फिरौती की रकम को बांटकर उसे खर्च करना शुरू भी कर दिया था। पुलिस को जानकाराी मिली है कि सतीश व बादल ने रकम को दिल्ली में कहीं रखा हुआ है। सूत्र बताते है कि रामेन्द्र के अपहरण के मामले में पुलिस रकम के अलावा उन लोगों को भी तलाश करेगी जो इनके मददगार थे। दिल्ली में सतीश और बादल की स्थानीय बदमाशों ने अवश्य ही मदद की है तभी रामेन्द्र को सतीश वहां पर छोड़कर आ जाता था। अब पुलिस उन बदमाशों को टरगेट बनाकर गिरफ्त में लेना चाहती है। साथ ही फिरौती की रकम दोनों ने किसको दी है इसका भी पता लगाना जरूरी है।
उप निरीक्षक का बेटा भेजा जेल
पुलिस ने उपनिरीक्षक आरबी शर्मा के बेटे गौरव को गिरफ्तार किया था। गौरव की मोबाइल की दुकान है और उसने ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सतीश और बादल को तीन सिम बेचीं थीं। पुलिस ने गौरव से पूछताछ के बाद दुकान को खंगाला तो वहां से सील आदि सामान मिला जो गौरव इस्तेमाल करता था। पुलिस ने गौरव से यह भी पूछा है कि सतीश व बादल के अलावा किस-किसको फर्जी दस्तावेंजों से सिम बेची है। गौरव को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।