राशन कोटेदार से ग्रामीण परेशान
जालौन। विकासखंड के ग्राम मकरंदपुर के कोटेदार द्वारा मिट्टी का तेल व खाद्यान्न मांगने पर की जा रही गुंडई से परेषान उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही महीनों से षिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से परेषान उपभोक्ताओं ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
कोटेदार से परेषान उपभोक्ताओं ने कोटेदार की षिकायत क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिलाधिकारी तथा मंडलायुक्त को भेजी गयी थी जिसकी जांच उप जिलाधिकारी कार्यालय तक आ गयी है। जिस पर तहसीलदार ने गांव जाकर जांच भी की तथा उपभोक्ताओं की षिकायत को सही भी माना। इसके बाद भी राषन कोटेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी है। उप जिलाधिकारी कार्यालय में पदस्थ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कोटेदार से सांठगांठ करके सभी जांचों की फाइलों को दबवा दिया है। कोटेदार द्वारा खुलेआम खाद्यान्न मांगने पर गाली गलौज करने के मामले में प्रषासन द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने तथा सभी षिकायतों को ठंडे बस्ते में दबा दिये जाने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी पनप रही है। ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि यदि कोटेदार ओछेलाल की निश्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही न की गयी तो मजबूर होकर उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ही आंदोलन करने की घोशणा की। ग्रामीण ष्याम पुत्र दयाराम, कृश्णा, धूपचरण, कमल सिंह, श्रीराम, बाबूराम, गिरीष, षिवषंकर, बुद्ध सिंह, बालाप्रसाद, रामसेवक, भीकम, भगवान सिंह, बालकुंवर, रामश्री ने जिलाधिकारी से मांग की है कि वह कोटेदार की निश्पक्ष जांच कराकर उसके विरुद्ध कठोर न्यायसंगत कार्यवाही अमल में लायी जाये बरना सभी ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन को विवष होंगे।