Home > Archived > राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश परीक्षा को लेकर बैठक आयोजित

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश परीक्षा को लेकर बैठक आयोजित

ललितपुर। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश हेतु 14 फरवरी को पूर्वाह्न ग्यारह बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक बैठक जिलाधिकारी डा.रूपेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें डायट की प्रभारी प्रधानाचार्या कीर्ति शुक्ला द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय प्रवेश परीक्षा कराने के सम्बंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ0प्र0 इलाहाबाद द्वारा जारी आवश्यक निर्देशों से अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि परीक्षा के दिन ट्रेजरी के डबल लॉक से ओएमआर शीट तथा प्रश्नपत्र नामित पर्यवेक्षक प्राप्त करेगें तथा पुलिस सुरक्षा के बीच अपनी देखरेख में विलम्बतक प्रात: नौ बजे तक पहुंचाना सुनिश्चित करेगें। केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा प्रारम्भ होने के तीस मिनट पूर्व कक्ष प्रभारी को प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट उपलब्ध करायेगें। उन्होने यह भी बताया कि जिस अभ्यर्थी के पास वैध प्रवेश पत्र नहीं होगा उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। अभ्यर्थी उत्तर पत्रक पर अपने विवरण केवल काला, नीला बाल प्वांइट पेन से लिखेगें। पैन्सिल के प्रयोग की पूरी तरह मना ही है। यदि कोई परीक्षार्थी पैन्सिल का प्रयोग करता है, तो उत्तर पत्रक अस्वीकृत कर दिया जायेगा। ब्लैकबोर्ड की सहायता से परीक्षार्थियों को यह भी समझाया जायेगा कि उत्तर पत्रक किस प्रकार भरा जाना है। क्योंकि आधे-अधूरे भरे गये गोलो को कम्प्यूटर द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता है। केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा कक्ष निरीक्षकों की नाम सहित कक्षवार तैनाती की जायेगी तथा उनको प्रदान किये जा रहे प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पत्रक की क्रमांक संख्या सहित विवरण पंजिका पर हस्तारक्षर भी लिये जायेगेें। परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त परीक्षा के दिन ही परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को भलीभांति सुरक्षित रूप से शील्ड कराकर प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय पर प्राप्त कराने का उत्तरदायित्व खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी का संयुक्त रूप से होगा। जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा को शुचितापूर्ण तथा नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रवार पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, ललितपुर में राकेश कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं चन्द्रचूड़ दुबे जिला सेवायोजन अधिकारी, राजकीय इण्टर कॉलेज जखौरा में बच्चूलाल गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी जखौरा तथा आभा अग्रवाल खण्ड शिक्षा अधिकारी जखौरा, राजकीय इण्टर कालेज बार में उदयभान मिश्र खण्ड विकास अधिकारी बार तथा संतोष कुमार वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी बार, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज महरौनी में गजेन्द्र प्रताप सिंह खण्ड विकास अधिकारी महरौनी तथा राजकुमार पुरोहित खण्ड शिक्षा अधिकारी महरौनी, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज तालबेहट मेें अजय कुमार खण्ड विकास अधिकारी तालबेहट तथा बृजेश सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी तालबेहट, सरस्वती इण्टर कॉलेज मड़ावरा में आईपी सिंह पशु चिकित्साधिकारी मड़ावरा तथा जगत सिंह राजपूत खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा, जिला परिषद इण्टर कॉलेज पाली में ज्योति कौशिक खण्ड शिक्षा अधिकारी बिरधा तथा एनएल शर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी बिरधा की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त पर्यवेक्षक तथा केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार परीक्षा को शान्तिपूर्ण तथा नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें तथा परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सीटिंग प्लान, कक्ष निरीक्षकों की तैनाती, जल एवं प्रकाश व्यवस्था सम्बंधी आवश्यक व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में बुलाये गये पर्यवेक्षकों की उपस्थिति स्वयं ली गयी तथा बैठक में अनुपस्थित पाये गये पर्यवेक्षकों/अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।

Updated : 12 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top