छापे में पकड़े गए ट्यूशन खोर शिक्षक
दोनों के विरुद्ध होगी सिविल सेवा के तहत कार्रवाई
अशोकनगर। ट्यूशनखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर अरुण कुमार तोमर द्वारा गठित विकासखण्डवार समिति में तहसीलदार आलोक वर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लखन कुमार दैलवार, बीआरसीसी दयाराम मौर्य द्वारा लगातार प्राप्त शिकायतों पर संयुक्त रूप से गुरुवार को प्रात: 7 बजे पछाड़ी खेड़ा रोड़ स्थित शुक्ला भवन का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान भवन में शासकीय सेवक नीरज शुक्ला प्राचार्य, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला अशोकनगर लगभग 45 से 50 बालक-बालिकाओं को अंग्रेजी की ट्यूशन पढ़ाते पाए गए। छापे के दौरान संबंधित के परिवारजनों द्वारा कार्रवाई का विरोध किया। जिस पर तहसीलदार द्वारा दण्डात्मक कार्रवाई की बात कही। इसके बाद पुराना बाजार सुराना चौराहे पर मकान में शासकीस सेवक सचिन जैन अध्यापक पदस्थापना शासकीय माध्यमिक शाला बीलाखेड़ा लगभग 40 से 50 बालक-बालिकाओं को गणित विषय की कोचिंग पढ़ाते हुए पाए गए। मौके स्थल पर उपस्थित बच्चों द्वारा भी संबंधित शिक्षक के कोचिंग पढ़ाने क पुष्टि की, उपस्थित बच्चों का वीडिंयो एवं फोटोग्राफ्स लिए गए।
संयुक्त टीम के औचक निरीक्षण के दौरान शासकीय सेवक होते हुए भी सभी नियमों को ताक पर रखकर वे-खौफ ट्यूशन पढ़ाने वाले उक्त दोनों प्राचार्य एवं शिक्षक के विरुद्ध मध्य प्रदेश सिविल सेवा अधिनियम (आचरण) नियम 1965 के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है। प्रकरण में संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। विकासखण्ड में गठित समिति द्वारा आगे भी संयुक्त निरीक्षण किए गए जाएंगे।