राष्ट्रपति ने लांस नायक हनुमंथप्पा की सराहना की

राष्ट्रपति ने लांस नायक हनुमंथप्पा की सराहना की
X

नई दिल्ली I राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने मंगलवार को लांस नाईक हनुमंथप्पा की अदम्य भावना की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि कि जिस तरह वह सियाचिन ग्लेशियर पर बर्फ में छह दिन दबे रहने के पश्चात भी जीवित रहे, वह सराहनीय हैI
थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को मंगलवार को भेजे अपने सन्देश में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा वह लांस नायक हनुमंथप्पा की अदम्य भावना और प्रतिकूल परिस्थितियों को सहन करने की क्षमता पर प्रसन्न हैं और उसकी सराहना करते हैं I लांस नायक हनुमंथप्पा की इच्छा शक्ति और धैर्य दूसरों के लिए एक उदाहरण हैI वह देशवासियों के साथ उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं I

Next Story