धूमधाम से किया सपा प्रत्याशी रमा निरंजन ने नामांकन

* झांसी-जालौन व ललितपुर जिले से जुटी भारी भीड़
* सपा के सभी कद्दावर नेता रहे शामिल
झांसी। झांसी-जालौन-ललितपुर विधान परिषद सीट से समाजवादी पार्टी की एमएलसी प्रत्याशी श्रीमती रमा निरंजन ने आज यहां कलक्टे्रट में रिटर्निंग आफीसर के समक्ष धूमधाम से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर सपा के सभी कद्दावर नेता उपस्थित रहे व एकजुटता का संदेश दिया।
नामांकन के बाद चुनाव प्रभारी सपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रदेश में हवा बह रही है। सपा ने झांसी, ललितपुर व जालौन जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख व ग्राम पंचायतों के चुनाव में भारी सफलता पाई है। उन्होने कहा कि विधान परिषद सदस्य का चुनाव सपा प्रत्याशी श्रीमती रमा निरंजन भारी मतों से जीतेंगी। सपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में रमा निरंजन को जिताने के लिए भारी उत्साह है व एकजुटता है।
नामांकन के पूर्व मुक्ताकाशी मंच व मैदान पर सपा समर्थकों को भारी भीड़ रही। यहां आयोजित सभा को झांसी, जालौन व ललितपुर के सपा नेताओं ने संबोधित किया व सपा प्रत्याशी श्रीमती रमा निरंजन को भारी मतों से जिताने के लिए कमर कसकर मेहनत करने का विश्वास दिलाया।
सभा को राज्यसभा सांसद व विधान परिषद चुनाव के प्रभारी डा. चन्द्रपाल सिंह यादव, विधायक दीपनारायण सिंह, विधायक रश्मि आर्य, सपा के वरिष्ठ नेता संत सिंह सेरसा, जिलाध्यक्ष सुदेश पटेल, संगठन प्रभारी अजय सूद, ललितपुर के सपा जिलाध्यक्ष आल्हा प्रसाद निरंजन, जालौन जिले के सपा जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेन्द्र यादव, सपा एमएलसी प्रत्याशी श्रीमती रमा निरंजन समेत तमाम नेताओं ने संबोधित किया। संचालन मिर्जा करामत वेग व शकील खान ने किया।
नामांकन के समय पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी, राकेश पाल, पूर्व विधायक सतीश जतारिया, पप्पू सेठ, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा यादव, मीरा रायकवार, रामगोविंद तिवारी, प्रकाश यादव एड., संतराम पेंटर, केशभान सिंह पटेल, राम सिंह निरंजन, जानकी प्रसाद निरंजन, राहुल सक्सेना, प्रतिपाल सिंह, मधुकर निरंजन, डा.वीके निरंजन, भूपेंद्र राज बिजौरा, श्रीमती मीरा निरंजन, कृष्णानंद निरंजन, आरपी निरंजन, चन्द्रशेखर पस्तोर, सुशील निरंजन, रामप्रकाश निरंजन, जिला पंचायत सदस्य बीडीसी, ग्राम प्रधान, नगर पालिका, नगर पंचायत व कैण्ट बोर्ड के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल रहे। शायद यह पहला अवसर है जब इतनी बड़ी संख्या में लोग एमएलसी प्रत्याशी का नामांकन कराने झांसी पहुंचे।

Next Story