Home > Archived > पुलिस ने पकड़े पांच स्मैकची

पुलिस ने पकड़े पांच स्मैकची

कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

श्योपुर। बड़ौदा थाना पुलिस ने गत दिवस 5 स्मैकचियों को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से स्मैक की 21 पुडिय़ा बरामद की है। इस कार्रवाई के बाद रविवार को पांचों आरोपियों के पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ौदा थाना पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली की हसन पुत्र सरीफ मोहम्मद उम्र 32 वर्ष निवासी बड़ौदा एवं अफसर पुत्र खलील मोहम्मद उम्र 24 वर्ष निवासी ठाकुर मोहल्ला बड़ौदा अपने अन्य साथियों को स्मैक की पुडिय़ा बैच रहे है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बलवीर पुत्र अमरलाल मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी पीपल्दा थाना बड़ौदा, रामू पुत्र शम्भूदयाल उम्र 32 वर्ष सिखण्डी मोहल्ला बड़ौदा, श्यामू पुत्र शम्भूदयाल उम्र 29 वर्ष सिखण्डी मोहल्ला बड़ौदा को धर दबौचा। पुलिस ने इस कार्रवाई में हसन के पास से स्मैक की 10 पुडिया, अफसर से 8 पुडिया, रामू व श्यामू से 1-1 पुडिय़ा तथा एक पुडिय़ा बलवीर से जप्त की है, जिसकी कुल मात्रा 13.90 मिलीग्राम बताई गयी है। पुलिस ने बताया कि रामू व श्यामू स्मैक पीने के आदि है तथा हसन, अफसर व बलवीर नशे का व्यापार कर रहे थे। बड़ौदा नगर निरीक्षक एच.एस. रावत ने बताया कि सभी पांचों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय द्वारा उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Updated : 1 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top