छात्रों ने समझा कैशलेस ट्रांजेक्शन
आगरा। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजना डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए रुनकता स्थित उत्तम इंस्टीट्यूट में वर्कशॉप आयोजित की गई। वर्कशॉप में एसबीआई के प्रबंधक अजय कपूर ने छात्र-छात्राओं को कैशलेस ट्रांजेक्शन, ई वॉलेट व ऑनलाइन भुगतान के बारे में विस्तार से बताया। कपूर ने छात्रों को एसबीआइ के एप बडी के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया इस एप से जरूरी वित्तीय लेन देन व भुगतान को नगदी रहित किया जा सकता है। शेखर ने बताया कि इस आधुनिकता से लोगों को हो रही परेशानी नकदी की कमी, नकली नोट, कटे-फटे नोट जैसी समस्या से निजात मिलेगी। उत्तम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन राजीव कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल इंडिया के बारे में बताया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. विक्रांत शास्त्री, राहुल चतुर्वेदी, डीके गुप्ता, राहुल वोहरा, जिगिशा अग्रवाल, मोहित गुप्ता, खुशबू चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।