नगदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देने सभी जिलों में चलेगा अभियान
भोपाल । प्रदेश के सभी जिलों में नगदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देने का अभियान चलेगा। इसके लिये सभी जिलों में जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा। काले धन की अर्थ-व्यवस्था को समाप्त करने का यह एकमात्र उपाय है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में बुधवार को यहाँ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये। श्री चौहान ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को नगदी रहित लेन-देन के बारे में जागरूक और प्रशिक्षित किया जायेगा। अभियान के तहत जन-जागरण, प्रशिक्षण और कैशलेस लेन-देन के लिये आवश्यक व्यवस्थाएँ तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में जिलाधिकारी इस अभियान का नेतृत्व करें। इसके माध्यम से कर का दायरा बढ़ेगा। गड़बडिय़ाँ समाप्त होंगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये इस अभियान में मध्यप्रदेश आगे रहेगा। सभी जिलों में लक्ष्य तय कर काम किया जायेगा। विद्यार्थियों को इस अभियान के साथ मास्टर ट्रेनर बनाएं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान रिजर्व बैंक और राज्य स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति द्वारा नगदी रहित लेन-देन के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी दी गयी। बताया गया कि अगले एक माह में बैंकों द्वारा लगभग 40 से 50 लाख रुपए डेबिट कार्ड वितरित किये जायेंगे।
असंगठित क्षेत्र के लिये बैंकों में पर्याप्त संख्या में प्री-पेड कार्ड उपलब्ध हैं। इस दौरान सागर, भोपाल, इंदौर और शिवपुरी जिलों में नगदी रहित लेन-देन के लिये किये कार्य की जानकारी दी गई। मुख्य सचिव बी.पी.सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।