इंडोनेशिया में आया शक्तिशाली भूकंप, अब तक 25 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में आया शक्तिशाली भूकंप, अब तक 25 लोगों की मौत
X

जकार्ता| इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के असेह प्रांत में आज शक्तिशाली भूकंप के कारण कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। पीडी जाया जिले में तड़के जब 6.5 तीव्रता का भूकंप आया तब मुस्लिम बहुल इलाके में कुछ लोग सुबह की नमाज की तैयारी कर रहे थे।

छोटे से शहर मुरूडु में भूकंप के कारण मस्जिदें और दुकानें ढह गईं। भूकंप से घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। स्थानीय आपदा एजेंसी के प्रमुख पुतेह मनफ ने बताया कि जिले के अकेले अस्पताल में बड़ी संख्या में घायलों को लाया गया। उन्होंने को बताया, ‘जो आंकड़े हमें अभी तक प्राप्त हुए हैं उनके मुताबिक 25 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।’

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि रेउलेउएट के 10 किलोमीटर उत्तर में स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर तीन मिनट पर भूकंप आया। असेह साल 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी में तबाह हो गया था। यूएसजीएस ने अपने शुरुआती मूल्यांकन में बताया कि किसी के हताहत होने या किसी प्रकार का नुकसान होने की संभावना कम है।

सुमात्रा के पश्चिम में जून में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे कई इमारतें ध्वस्त हो गई थीं और आठ लोग घायल हो गए थे। इंडोनेशिया के पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने के कारण यहां अक्सर भूकंप एवं ज्वालामुखी आते रहते हैं। रिंग ऑफ फायर में टेक्टोनिक प्लेट टकराती हैं।

सुमात्रा में भूकंप अक्सर आते रहते हैं। असेह प्रांत वर्ष 2004 में भूकंप के कारण आई सुनामी में तबाह हो गया था और उस दौरान इंडोनेशिया में 1,70,000 से अधिक लोगों और हिंद महासागर के आस पास के अन्य देशों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी।

Next Story