Home > Archived > दबोह थाना स्टाफ ने आरक्षक दीपक को नम्र आँखों से किया विदा

दबोह थाना स्टाफ ने आरक्षक दीपक को नम्र आँखों से किया विदा

दबोह थाना स्टाफ ने आरक्षक दीपक को नम्र आँखों से किया विदा
X

आरक्षक दीपक के विदाई समारोह में पहुँचे एसडीओपी और एसडीएम

दबोह/ अर्पित गुप्ता (वे. प.)। नगर दबोह के थाना परिसर में दबोह थाना स्टाफ द्वारा आरक्षक दीपक द्विबेदी का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया वैसे तो आपने थाना प्रभारी व् उच्च अधिकारियो के विदाई समारोह देखें और सुने होंगे मगर दबोह थाने में पद्स्य किसी आरक्षक का थाना परिसर में यह दूसरा विदाई समारोह है जो आरक्षक पहले बनबारी लाल का आज से एक माह पूर्व किया गया था और दूसरा दीपक द्वेदी का लहार एसडीओपी अविनिश बंसल और लहार अनुभागीय अधिकारी एल के पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया,विदाई समारोह कार्यक्रम में एसडीओपी अबिनिश बंसल और एसडीएम एल.के पांडेय ने आरक्षक दीपक को पुष्पमाला पहना कर शॉल श्री फल मिठाई व् उपहार देते हुए कहा कि आरक्षक दीपक को दबोह थाने में पद्स्य हुए लगभग तीन बर्ष हो चुके हैं और जहाँ तक मुझे ज्ञात है इन तीन वर्षो में दीपक में आज तक किसी भी शिकायत का मौका नही दिया और अपना कार्य मन लगाकर किया इसी क्रम में दीपक द्विबेदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नम्र आँखों से कहा कि मैं अंदर मन से बहुत भावुक हु कि आज मुझे अपने परिवार से दूर दूसरे थाना परिवार में जाना पड़ रहा है मुझे दबोह की जनता और थाना स्टाफ ने जो प्यार और इज्जत दी है मैं उसे कभी नही भूलूंगा इसी क्रम में ए.एस.आई राघवेंद्र सिंह तोमर,मेहताप सिंह,श्री कृष्ण गोयल,नीरज सिंह,संजय सिंह,धर्मसिंह बारेला,संजय दुबे,नरेश कुशवाह,संजय बुंदेला,विनोद चौहान,यदुवीर सिंह,बीरबहादुर सिंह,देवेन्द्र रावत,सन्तोष दिसोरिया,किरण चौहान आदि थाना स्टाफ ने बनबारी लाल को सम्मानित कर शॉल श्रीफल व् उपहार देकर नम्र आँखों से विदा किया वहीँ पत्रकारो में विजयकांत त्रिपाठी,हरिश्चंद्र पाण्डेय,दिलीप नायक,कुंजबिहारी कौरब,अर्पित गुप्ता,मोहित गोस्वामी व् रोहित गुप्ता ने भी दीपक को पुष्पमाला पहनाकर उनको विदा किया ।

Updated : 7 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top