Home > Archived > रन भोपाल रन और प्रशिक्षण कार्यक्रम से सांसत में शहर के नागरिक

रन भोपाल रन और प्रशिक्षण कार्यक्रम से सांसत में शहर के नागरिक

भोपाल| राजधानी में आज दो बड़े आयोजन होना है, जिनमें सुबह 6 बजे से रन भोपाल रन का कार्यक्रम जिलाधिकारी निशांत बरबड़े की अध्यक्षता में गठित की गयी समिति के माध्यम से होगा।

यह आयोजन लाल परेड ग्राउंड से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए टीटी नगर स्टेडियम में समाप्त होगा। जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने का दावा आयोजकों ने किया है। वहीं, दूसरी तरफ राज्य सरकार का प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन हितग्राही सम्मेलन जंबूरी मैदान पर है। इस कार्यक्रम में भी लाखों लोंगो के शामिल होने का दावा आयोजकों ने किया है। इसके लिए सरकार के तीन बड़े विभाग और जिला अधिकाध्रियों सहित मैदानी अधिकारी रात-दिन जुटे थे। इन दोनों आयोजनों में शामिल होने इन लाखों लोगों की भीड़ की राजधानी की सडक़ों पर दिखाई देगी। जिससे आम नागरिकों की दैनिक उपयोग की सुविधाओं की आपूर्ति में तो असर पड़ेगा ही, साथ ही शहर के नागरिकों को अवागमन को लेकर भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। यहां कहा जा सकता है, कि दोनों कार्यक्रम अगर आगे-पीछे होते तो शायद शहर के नागरिकों पर यातायात व्यवस्था बाधित होने का दबाव नहीं पड़ता। दोनों कार्यक्रमों का एक ही दिन होना कहीं न कहीं प्रशासनिक अदूरदर्शिता की तरफ इशारा करता है। इस संबंध में जिला अधिकारियों और हितग्राही सम्मेलन के आयोजकों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन चर्चा नहीं हो सकी।

Updated : 4 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top