नए साल के मौके पर आरबीआई कम कर सकती है आपकी इएमआई
X
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से ही कैश की किल्लत से जूझ रही जनता के लिए जल्द ही एक अच्छी खबर आने वाली है। सरकार के लगातार दबाव बनाने के बाद बैंक नए साल के मौके पर लोन सस्ता कर सकते हैं। सरकार का मानना है कि नोटबंदी के फैसले से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे मेंइएमआई सस्ती होने से उन्हें कुछ राहत मिलेगी। ख़बरों के मुताबिक न सिर्फ इएमआई सस्ती होगी बल्कि डिपॉजिट रेट्स में भी कटौती की जा सकती है।
एक अंग्रेजी बिजनेस अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक बड़े बैंक फिलहाल एक साल के डिपॉजिट पर 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहे हैं जबकि वे लोन पर एक साल में 8.90 पर्सेंट का ब्याज वसूल रहे हैं। बैंकों के डिपॉजिट रेट्स में नोटबंदी के चलते काफी कमी आई है इसके चलते अब वे लेंडिंग रेट्स कम करने के लिए मजबूर हो गए हैं।
अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बैंक अगले वीकेंड पर इस कटौती का ऐलान कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक बड़े बैंक आज और कल एसेट-लायबिलिटी कमेटी की मीटिंग कर सकते हैं। यह कमेटी ही लोन और डिपॉजिट रेट्स के बारे में फैसला करती हैं। बता दें कि बड़े बैंकों के पास नोटबंदी के बाद काफी बड़ी मात्रा में कैश आया है लेकिन लोन की मांग साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी है।
आरबीआई के डेटा से पता चलता है कि इस फाइनैंशल इयर में 1 अप्रैल से 9 दिसंबर तक बैंक लोन 1.2 पर्सेंट बढ़कर 73 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि साल भर पहले की इसी अवधि में यह 6.2 पर्सेंट बढ़कर 69.6 लाख करोड़ रुपये रहा था। वहीं, इस बीच डिपॉजिट 13.6 पर्सेंट बढ़कर 105.9 लाख करोड़ हो गया, जबकि साल भर पहले यह 7 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 91.8 लाख करोड़ रुपये रहा था।
अन्य ख़बरे....