Home > Archived > पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुआ मंथन

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुआ मंथन

भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक

झांसी। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बरुआसागर में होने वाले 5 दिसंबर को सम्मेलन के बारे में योजना बनायी गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी द्वारा की गई। जिसमें कहा कि पिछड़ा वर्ग सम्मेलन बरुआसागर में होने जा रहा है। जिसमें झांसी विधानसभा एवं बबीना विधानसभा के लोग मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य होंगे। इस कार्यक्रम में झांसी विधानसभा से 500 दो पहिया वाहन, 200 चार पहिया वाहन व 10 बसों का काफिला सभा स्थल तक जाएगा एवं तीन हजार लोग सभा स्थल तक पहुंचेंगे।
उन्होने कहा कि 11 दिसंबर को युवा सम्मेलन रहेगा व 18 दिसंबर को बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन की तैयारी में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुट जाएगें। सम्मेलन के लिए सेक्टर स्तर पर कार्यों का वितरण किया गया। बैठक का संचालन पिछड़ा वर्ग के संयोजक महामंत्री राजकांतेश वर्मा ने किया।

इस मौके पर संजीव तिवारी, जगदीश साहू, प्रेम साहू, नंदकिशोर भिलवारे, मृदुलकांत श्रीवास्तव, रानू देवलिया, प्रियांशु डे, संजीव अग्रवाल लाला, लखन कुशवाहा, संजीव वाल्मीक, मनोज श्रीवास्तव, संजय आनंद, किशोर वर्मा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हेमंत ठाकुर, संजीव पटैरिया, राकेश मिश्रा, सतीश कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, कमलेश परिहार आदि उपस्थित रहे। आभार महामंत्री मुकेश मिश्रा ने व्यक्त किया।

Updated : 3 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top