Home > Archived > भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए छात्रों को मिलेगा फ्री पास

भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए छात्रों को मिलेगा फ्री पास

भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए छात्रों को मिलेगा फ्री पास
X

मुंबई| मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) भारत और इंग्लैंड के बीच यहां 8 से 12 दिसंबर तक होने वाला चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच देखने के लिए स्कूल और कॉलेज के छात्रों को मुफ्त पास देगा।

एमसीए ने शुक्रवार को मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘स्कूल-कॉलेज के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर वाले पत्र पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पास मुहैया कराए जाएंगे। प्रत्येक स्कूल-कालेज को मैच के अधिकतम 15 पास आवंटित किए जाएंगे।’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘संघ ने कई कार्यक्रम की योजना बनायी है जिसमें ब्रेक के दौरान पूर्व और मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों से बातचीत भी शामिल हैं जिससे कि दर्शक उनसे मिल सकें और बात कर सकें।’

मुंबई तीन साल के बाद टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है। यहां पिछला टेस्ट मैच नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था जो सचिन तेंदुलकर का विदाई मैच था।

Updated : 3 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top