Home > Archived > रामकृष्ण विद्या मंदिर स्कूल में 54 वाँ वार्षिक महोत्सव आयोजित

रामकृष्ण विद्या मंदिर स्कूल में 54 वाँ वार्षिक महोत्सव आयोजित

रामकृष्ण विद्या मंदिर स्कूल में 54 वाँ वार्षिक महोत्सव आयोजित
X

रामकृष्ण विद्या मंदिर स्कूल में 54 वाँ वार्षिक महोत्सव आयोजित
विद्यालय के छात्र "राम कथा" की प्रस्तुति देते हुए

ग्वालियर न. सं। रामकृष्ण विद्या मंदिर ग्वालियर द्वारा 54 वाँ वार्षिक महोत्सव ठाटीपुर स्थित स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, वार्षिक महोत्सव के मुख्य अतिथि ग्वालियर महापौर श्री विवेक शेजवलकर थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एल. एन. आई. पी. के डायरेक्टर डॉ. जे. पी. वर्मा ने की ।
अपनी मस्ती में मग्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं

कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य स्वामी सुप्रदिप्तानंद जी ने दिया, रामकृष्ण विद्या मंदिर ग्वालियर की दोनों शाखाओं सी. बी. एस. ई एवं स्टेट बोर्ड के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे प्रमुख थे देवी वंदना, राम कथा, छाऊ नृत्य, पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित नाट्य का प्रस्तुतीकरण विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया एवं बेटी बचाओ को लेकर एक शानदार प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों ने दी जिसने सबसे ज्यादा तालियाँ अर्जित की, कार्यक्रम का सञ्चालन विद्यालय की छात्राओं आयुषी गुप्ता, प्रियंका चतुर्वेदी, रश्मिता, अनन्या शर्मा एवं आयुषी चौहान ने किया । इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी तेजोमयानंद जी महाराज, प्राचार्या फातिमा कुरैशी, संजय भंसाली, उदय भंसाली, विवेक तोमर, आलोक तोमर विद्यालय प्रबंधन के गणमान्य सदस्य दोनों विद्यालयों के सभी शिक्षक – शिक्षकायें एवं विद्यालय के छात्र- छात्राओं के साथ – साथ उनके पालकगण विशेष रूप से उपस्थित रहें।

Updated : 3 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top