बंधक बनाकर भाई-बहन ने महिला को दीं अमानवीय यातनाएं

बंधक बनाकर भाई-बहन ने महिला को दीं अमानवीय यातनाएं
X


ग्वालियर।
पानी भरने को लेकर हुए विवाद का बदला लेने के लिए भाई-बहन ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला को बंधक बनाया और उसे डंडे और पत्थरों से जमकर पीटा,इतना ही नहीं दोनों ने मानवता की सारी हदें पार दीं। इसके बाद जब महिला बेहोश हो गई तो दोनों उसे मृत समझकर फरार हो गए। कुछ देर बाद महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपी भाई-बहन को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार कम्पू थाना स्थित अवाड़पुरा में बुधवार को एक 40 वर्ष की जाहिदा (बदला नाम)तडक़े उठी और शौचालय जाने के लिए घर से बाहर निकली कि तभी पड़ोस में रहने वाली पाकीजा उर्फ शबनम व उसके भाई शाहिद ने उसे पकड़ लिया। महिला ने पहले तो इसे मजाक समझा,लेकिन पाकीजा ने अपना दुपट्टा उसके मुंह में डाला ताकि वह आवाज न कर सकें तो उसने चीखने का प्रयास किया। दोनों भाई-बहन ने महिला को घर के बाहर बने शौचालय में खींचा और हाथ-पैर बांधकर उसके कपड़े फाडऩा शुरू कर दिए। वहीं शाहिद ने उसके साथ गलत काम करने का प्रयास भी किया।

मानवीयता की हदें कीं पार
जाहिदा ने जब अपने साथ हो रहे कृत्य का विरोध किया तो भाई-बहन ने मानवीयता की सभी हदें पार करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद दोनों ने उसे धसीटा और घर के सामने फेंक दिया। पीडि़ता के कराहने पर आसपास के लोग नींद से जागे और बाहर निकले तो उसने अपने साथ हैवानों की तरह हुए व्यवहार की बात अपने पति को सुनाई। तुरंत ही इसकी सूचना कम्पू पुलिस को दी गई।
मामूली विवाद से उपजा शर्मनाक कृत्य
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले पीडि़ता का भाई-बहन से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था। उस समय तो मामला आसपास के लोगों ने शांत कराया था,लेकिन भाई-बहन इसका बदला लेने के लिए बैचेन थे। बताया जाता है कि दोनों भाई-बहन इससे पहले भी क्षेत्र में कई लेागों से मारपीट कर चुके हैं, लेकिन वे अपनी हरकत से बाज नहीं आते थे। महिला के साथ हैवानियत से भरा काम करने से लगता है कि दोनों में बदला लेने की कितनी भूख थी। कंपू पुलिस ने पीडि़त महिला का मेडीकल कराया है,और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
‘‘महिला के साथ अमानवीय घटना हुई है। उसकी हालत पहले से ठीक है। दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। ’’
महेश शर्मा, थाना प्रभारी,कम्पू

Next Story