बुन्देलखण्ड क्रांति दल का हस्ताक्षर अभियान जारी

झांसी। बुन्देलखण्ड क्रांति दल द्वारा केन्द्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन के क्रम को आगे बढ़ाते हुए बड़ा बाजार झांसी पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस अभियान को समर्थन देते हुए व्यापारियों ने व जनता के करीब दो हजार चार सौ की संख्या में प्रधानमंत्री को संबोधित बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग वाले पत्रों पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष कुं.सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य का पृथक निर्माण करने के लिये जनता के सहयोग की जरूरत है। जब तक जनता आंदोलन में सहयोग नहीं करेगी तब तक पृथक प्रांत का आंदोलन जोर नहीं पकड़ेगा। जनता की सहभागिता के लिये ही हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। अन्य वक्ताओं में आसिफ मकरानी, मो.नईम, अतीक खान, पवन अग्रवाल, शादाव अली, शकील खान आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि अब बुन्देलखण्ड प्रांत निर्माण के लिये निर्णायक संघर्ष करना होगा।
हस्ताक्षर कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड क्रांति दल की ओर से मुख्य रुप से मो.आकिब, आकाश शाक्या, उस्मान खान, शिराज अली, राशिद अली, जानू कुशवाहा, श्याम अवस्थी, अनुराग अवस्थी, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
अन्य खबर।