Home > Archived > पांच दिन बाद महंगी हो जाएंगी महिंद्रा की कारें

पांच दिन बाद महंगी हो जाएंगी महिंद्रा की कारें

पांच दिन बाद महंगी हो जाएंगी महिंद्रा की कारें
X


नई दिल्ली।
पांच दिन बाद जनवरी से महिंद्रा की कारें महंगी हो जाएगी। इन कारों में 26500 रुपए तक की वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा कंपनी के छोटे कमर्शियल वाहनों (बोलेरो पिक-अप, जीतो और सुपेरो आदि) के दाम में 6000 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।इसके यात्री वाहनों की कीमत में सबसे कम इजाफा 3000 रुपए की किया जाएगा।

कंपनी ने इस इजाफे के लिए प्रोडक्शन में हुए खर्च की बढ़ोत्तरी को जिम्मेदार ठहराया है। महिंद्रा के अलावा टोयोटा, टाटा मोटर्स, निसान, हुंडई मोटर्स और मर्सिडीज बेंज ने भी जनवरी 2017 से कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है। मंहिद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो विभाग के सीईओ प्रवीण शाह ने कीमतों में वृद्धि को लेकर अपने बयान में कहा कि अगले महीने से हमारी यात्री तथा वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 0.5 से 1.1 फीसदी वृद्धि करने की योजना है। यात्री वाहनों की कीमत में 3,000 से 26,500 रुपए की बढ़ोतरी होगी, यह इजाफा मॉडल पर निर्भर करेगा।

Updated : 27 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top