अग्रवाल क्लब परिवार ने किया सहयोगियों का सम्मान

मथुरा। किसी भी संस्था या क्लब की सफलता एकता और उसके सदस्यों के सहयोग के बिना संभव नही होती। आप सभी का सहयोग ही है जो अग्रवाल क्लब परिवार को एक नई ऊंचाई और सम्मान प्रदान करता है। उक्त विचार क्लब के संस्थापक अजय कान्त गर्ग ने क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।

अध्यक्ष विभोर तायल ने बताया कि क्लब परिवार ना सिर्फ साल भर सांस्कृतिक कार्यक्रम करता है बल्कि सामाजिक कार्यक्रमों को भी सम्पादित करता है। जिसके चलते समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित होता है और ये सभी कार्य बिना सदस्यों के सहयोग सम्भव नही है। होटल बृजवासी में आयोजित अर्पण कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक अजय कान्त गर्ग, अध्यक्ष विभोर तायल, सचिव धीरज गोयल, कोषाध्यक्ष जितेंद गर्ग, अग्रशक्ति अध्यक्षा पूजा अग्रवाल, सचिव अग्रशक्ति अमृता अग्रवाल द्वारा श्री कृष्ण की छवि के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

सचिव धीरज अग्रवाल ने बताया कि वर्ष पर्यन्त सामाजिक कार्यो में सदस्यों द्वारा किये गए सहयोग के लिए उनका सम्मान दुपट्टा उड़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। विशेष सहयोग के लिए ओमेक्स ग्रुप के अनुज गुप्ता, पीके एन्ड पीके ज्वेलर्स के प्रभात अग्रवाल ट्रेंड्ज कोलोजोनी के अभिनव खण्डेलवाल, वधु साड़ी के अरविन्द अग्रवाल को विशेष सहयोग सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही दीपावली कार्निवाल 2016 गरीब कन्या की शादी में सहयोग करने बाले उज्ज्वल शुचि अग्रवाल, विनय पूनम अग्रवाल, गौरव चंचल अग्रवाल, जितेंद रश्मि अग्रवाल, विभोर निकिता तायल, धीरज सीमा गोयल, जितेंद ज्योति गर्ग, नितिन मोहिनी सर्राफ, मनीष गुंजन अग्रवाल, नरेंद्र अंजना अग्रवाल, राहुल पूनम अग्रवाल, विकास सुहानी गोयल, पवन पूजा अग्रवाल, विजय विनीता अग्रवाल, प्रतुल नेहा गनगल, मुकुल अंजना अग्रवाल, प्रवीण अंजनी अग्रवाल, प्रिन्स नेहा अग्रवाल, अभिषेक स्वाति अग्रवाल, अवनीश भावना बजाज, कपिल पारुल अग्रवाल, राजेश रीना अग्रवाल, नितांशु मेघा अग्रवाल, करन लवली मित्तल, नीरज दीप्ती सर्राफ, विनय वर्षा अग्रवाल आदि को उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रूपकृष्ण, सरज गर्ग, लक्ष्मी गर्ग, सुमित मित्तल, यतीन्द्र गोलडी, अमित ऋतू अग्रवाल, सिद्दार्थ अर्चना अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, राजकुमार निकिता अग्रवाल, रजत रूबी गोयल, दिलीप नीतू गर्ग, कपिल पलक अग्रवाल, तनु नेहा गर्ग, विनीत पूजा गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Next Story