Home > Archived > राहुल अगर न बोलते तो भूकंप आ जाता: मोदी

राहुल अगर न बोलते तो भूकंप आ जाता: मोदी

राहुल अगर न बोलते तो भूकंप आ जाता: मोदी
X


वाराणसी|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के विरोधियों पर काशी से प्रचंड प्रहार किया। नोटबैन पर काशी से कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए पीएम मोदी ने नाम लेकर राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और चिदबंरम पर सीधा हमला किया। नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर भी पलटवार किया।

बता दें कि प्राचीन मंदिरों की नगरी वाराणसी में एक दिन के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय (बीएचयू) में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि विपक्ष के नेता नोटबंदी के मुद्दे पर भ्रष्ट लोगों का पक्ष लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबी मनमोहन सिंह की विरासत है। नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष की ओर से संसद में किया हंगामा ठीक उसी तरह है, जैसे पाकिस्तान आतंकियों को कवर फायर देता है। लेकिन काशी का ये बच्‍चा सच इधर से या उधर से निकलवाकर ही रहेगा।

बीएचयू में पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का विरोध करने वाले पाकिस्‍तान जैसी रणनीति अपना रहे हैं। कुछ राजनीतिक दल, नेता बेईमानों के साथ हैं। मुझे नहीं पता था कि कुछ दल और नेता बेईमानों के साथ खड़े हो जाएंगे। बेईमानों को बचाने के लिए नई नई तरकीब निकाली जा रही है। नोटबंदी के विरोधी पाकिस्‍तान जैसी रणनीति अपना रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि जनता को तकलीफ हो रही है लेकिन ईमानदारी के लिए वो साथ हैं। नोटबंदी पर 125 करोड़ देशवासियों को हम जितना भी नमन करें वो कम ही होगा। नोटबंदी के बाद अब किसी का कालाधन और किसी का काला मन अब खुल रहा है। नोटबंदी के बाद ये देश सोने की तरह तपकर निकलेगा।

पीएम ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक युवा नेता (राहुल गांधी) हैं जो भाषण सीख रहे हैं। राहुल ने जब से बोलना सीखा और भाषण देना शुरू किया तो मुझे खुशी हुई है। जब तक राहुल गांधी नहीं बोलते थे, तब तक पता नहीं होता था कि उनके पैकेट में क्‍या है लेकिन अब साफ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि राहुल गांधी ने सीख लिया है कि भाषण कैसे दिए जाते हैं। मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अब हमने देख लिया है कि ‘भूकंप’ का मतलब क्या है। पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा हुआ युवा नेता ने बोलना शुरू कर दिया नहीं तो भूकंप आ जाता और देश को इतना बड़ा दर्द झेलना पड़ता कि दस सालों तक उबर ही नहीं पाता। उनके बोलने से ये भी पता चल गया कि भूकंप कैसा होता है।

पीएम मोदी ने कहा कि नोटबैन का विरोध कर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 1971-72 से वित्त विभाग की कोर टीम में रहे हैं। उनका कहना है कि देश की 50 फीसदी जनता गरीब है तो नोटबंदी को कैसे लागू किया जा सकता है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि 50 फीसदी गरीबी की विरासत मैं किसकी झेल रहा हूं? आप अपना रिपोर्ट कार्ड तो नहीं दे रहे।

पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि देश में बिजली नहीं है। यदि देश में बिजली नहीं है तो क्‍या मैंने बिजली नहीं पहुंचाई। चिदंबरम ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर कहा था कि जब आज कई गांवों में बिजली नहीं है तो वहां कैशलैस भारत कैसे हो सकता है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मैंने क्या बिजली के खंभे उखाड़ दिए या फिर बिजली की तार काट दी? 2014 में ये कहते थे कि हमने इतना विकास किया कि मोदी की तो वाराणसी में जमानत भी जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वह गांव में बिजली न होने की दुहाई दे रहे हैं ये मेरी कमी है या उनकी सरकार की।

Updated : 22 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top