यूपी डायल 100 की गाडिय़ां हरी झंडी दिखाकर की रवाना
मथुरा। मुख्यमंत्री की ड्रीम योजना डायल 100 यहां भी धरातल पर उतर गई। जिले के किसी भी इलाके मे कोई अप्रिय घटना या फिर हादसा होने के बाद यूपी डायल 100 मे सवार पुलिसकर्मी महज 15 से 20 मिनट मे घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे। आज सपा के एमएलसी ने बीएसए कालेज मे हरी झंडी दिखाकर गाडिय़ों को रवाना किया।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी परियोजना यूपी डायल 100 के तृतीय चरण मे शासन से मिली 49 बुलेरो गाडिय़ां आज बीएसए कालेज परिसर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत सपा एमएलसी उदयवीर सिंह और संजय लाठर ने जिलाधिकारी नितिन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना कीं। इस परियोजना में मथुरा जनपद को कुल 70 गाड़ी आवंटित हुई है जिनमें 16 इनोवा तथा 54 बुलेरो हैं। आवंटित वाहनों मे से जिले में 49 बुलेरो गाड़ी पिछले शनिवार को यहां पहुंच गई थीं तथा शेष वाहन भी लखनऊ से जल्द ही जिले मे पहुंचेंगे और इसी के साथ 27 नई बाइक भी आने वाली है। यूपी डायल 100 में मिली 49 गाडिय़ों मे से दो गाड़ी रिजर्व रहेंगी तथा शेष गाड़ी नेशनल हाइवे, यमुना एक्सप्रेस, शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण अंचल मे चलती रहेंगी।
इस संबध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने बताया कि यूपी डायल 100 के लिए मिली सभी बुलेरो आधुनिक संसाधनों से लैस हैं। सभी गाडिय़ों मे एमडीटी (मोबाइल डाटा टर्मिनल) आरओआईपी (रेडियो ओवर इनसेट प्रोटोकॉल) तथा स्मार्ट फोन से लगे है। आने वाले 10 से 15 दिनों के अंदर सभी वाहन पूर्ण रूप से लखनऊ कंट्रोल रूम के सिस्टम से जुड़ जायेंगे। लखनऊ कंट्रोल रूम से जुडऩे तक जिले मे आए सभी डायल 100 के वाहन जनपद के पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। इन वाहनों पर पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। यूपी डायल 100 से जुड़े हुए सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 12-12 घंटे की रहेगी।
उनका कहना था कि यूपी डायल 100 के लखनऊ कंट्रोल रूम में 700 प्रशिक्षित पुलिसकर्मी सभी शिकायत को सुनेंगे और उसके बाद पीडि़त के मोबाइल पर मैसेज भी प्राप्त होगा। यूपी डायल 100 की सभी गाडिय़ों मे जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। लखनऊ शिकायत मिलने के बाद वहां के प्रशिक्षित पुलिसकर्मी घटनास्थल के पास जिस गाड़ी को देखेंगे। उसी गाड़ी को घटनास्थल पर रवाना किया जाएगा तथा बड़ी घटना होने पर एक से अधिक गाड़ी भी वहां पहुंचेंगी। सभी गाडिय़ों मे फस्र्ट एड किट पर उपलब्ध रहेंगी।
एसएसपी का कहना था कि दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 90 किमी. के दायरे मे दोनों ओर 6 गाडिय़ां चलती रहेंगी और यमुना एक्सप्रेस वे पर भी 6 गाड़ी दौड़ेंगी दो गाड़ी वहां पहले से ही मौजूद है। इसी के साथ छाता-नंदगांव रोड़, मांट-नौहझील रोड, यमुनापार-बल्देव रोड, भरतपुर रोड, गोवर्धन रोड समेत विभिन्न मार्गों पर एक-एक गाड़ी हर समय चलती रहेगी।
इस दौरान यूपी डायल 100 के नोडल प्रभारी एसपी ट्रैफिक आशुतोष द्विवेदी, एसपी सिटी अशोक कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण अरूण कुमार सिंह, एएसपी कुंवर अनुपम सिंह, सपा नेता जगदीश नौहवार, डा.अशोक अग्रवाल, ठा.किशोर सिंह, रालोद विधायक पूरन प्रकाश आदि मौजूद रहे।