Home > Archived > राहुल गांधी पर बरसे स्वामी, कहा- सबूत दिखाएं नहीं तो तीन साल की हो सकती हैं जेल

राहुल गांधी पर बरसे स्वामी, कहा- सबूत दिखाएं नहीं तो तीन साल की हो सकती हैं जेल

राहुल गांधी पर बरसे स्वामी, कहा- सबूत दिखाएं नहीं तो तीन साल की हो सकती हैं जेल
X


नई दिल्ली|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'व्यक्तिगत भ्रष्टाचार' किए जाने की जानकारी होने संबंधी राहुल गांधी के बयान के एक दिन बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कानून के तहत यह बाध्यकारी है कि कांग्रेस नेता इस प्रकार की ‘विस्फोटक’ सूचना की जानकारी या तो पुलिस या फिर अदालत को दें।

स्वामी ने संसद के बाहर कहा, ‘आपराधिक, प्रक्रिया संहिता, कानून के तहत उनके (राहुल गांधी) के लिए यह बाध्यकारी है कि वह इसकी जानकारी किसी पुलिस थाने या किसी अदालत को दें और ऐसा नहीं करने पर तीन साल कारावास हो सकता है।’गांधी ने कल आरोप लगाया था कि उनके पास प्रधानमंत्री द्वारा ‘व्यक्तिगत भ्रष्टाचार’ किए जाने की विस्तृत जानकारी है जो वह लोकसभा में पेश करना चाहते हैं लेकिन उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा।

16 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से सदन की कार्यवाही बाधित होने संबंधी एक प्रश्न के उत्तर में स्वामी ने कहा, ‘सरकार बहुत नरम है.. उन्हें अध्यक्ष से मार्शल लाने और सदन को बाधित करने वाले सांसदों को एक या दो दिनों के लिए सदन से बाहर फेंकने को कहना चाहिए।’

Updated : 16 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top