इस्लामिक स्टेट ने मिस्र के चर्च में किये विस्फोट की ली जिम्मेदारी

इस्लामिक स्टेट  ने मिस्र के चर्च में किये विस्फोट की ली जिम्मेदारी
X


काहिरा|
इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने यहां रविवार को एक कॉप्टिक ईसाई चर्च में हुए आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी ली है और हमले को ‘बहुईश्वरवाद’ के खिलाफ जंग कहा। इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गई। आतंकी समूह ने ऑनलाइन जारी किए गए एक बयान में कहा है कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक बेल्ट से खुद को उड़ा लिया था।

जिहादी संगठन ने कहा, ‘मिस्र में और सभी जगहों पर सभी नास्तिकों और विश्वासघातियों को पता है कि बहुईश्वरवाद पर हमारी जंग जारी है और अल्ला ताला की इजाजत से खिलाफत का शासन उनका खून बहाता रहेगा ताकि देशद्रोह नहीं हो। धर्म पूरी तरह अल्ला के लिए है।’ मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने पीड़ितों के लिए आयोजित शोकसभा में सोमवार को हिस्सा लिया। राष्ट्रपति ने कहा कि इस हमले में महमूद शफ़ीक मोहम्मद मुस्तफा नामक 22 वर्षीय युवक का हाथ था। उन्होंने बताया कि इस हमले के संबंध में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मध्य काहिरा के अब्बासिया जिले में स्थित सेंट पीटर्स चर्च में रविवार को सुबह करीब दस बजे प्रार्थना सभा के दौरान हुए विस्फोट में 25 लोग मारे गए तथा करीब 50 लोग घायल हो गए थे। विस्फोट इतना भीषण था कि इसका असर चर्च से लगे सेंट मार्क्‍स कैथेड्रल तक हुआ।

Next Story