Home > Archived > नकली नोट व असलाह सहित तीन शातिर दबोचे, शातिरों के तार जुड़े हुए है पश्चिम बंगाल से

नकली नोट व असलाह सहित तीन शातिर दबोचे, शातिरों के तार जुड़े हुए है पश्चिम बंगाल से

मथुरा। थाना फरह क्षेत्र स्थित आगरा-दिल्ली हाइवे से पुलिस द्वारा पकड़े गए नोटों के जालसाज लोगों के तार पश्चिम बंगाल तक जुड़े हुए है। पुलिस ने शातिरों के पास से नकली नोटों की 25 गड्डी और अवैध हथियार बरामद किए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने जानकारी देेते हुए बताया कि गत 8 नवंबर से नोट बंदी होने के बाद उन्होने सभी थानाध्यक्ष को नकली नोट थमाकर जालसाजी करने वाले शातिरों पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया था। एसपी सिटी अशोक कुमार सिंह और सीओ रिफाइनरी कुंवर अनुपम सिंह के नेतृत्व मे फरह थाना प्रभारी अवधेश त्रिपाठी और स्वॉट टीम प्रभारी हरीश वर्धन सिंह टीम, उपनिरीक्षक मुनेश बाबू, आरक्षी सवलेन्द्र प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र यादव, अरविंद सिंह, विवेक यादव के साथ ऐसे जालसाजों को पकडऩे के लिए लगे हुए थे। इसी बीच मुखबिर से पुलिस टीम को नकली नोट लेकर आ रहे कुछ शातिरों की सूचना मिलने पर टीम ने हाइवे पर होटल द्वापर रिसोर्ट के पास चैकिंग अभियान शुरू किया। उसी दौरान फरह की ओर जा रहे तीन शातिर पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में इन युवकों ने अपने नाम कयामुद्दीन पुत्र ख्वाजा नसीमुद्दीन निवासी मोहल्ला मामा भंजा थाना गांधी पार्क, अनीस पुत्र शहीद निवासी गोंडा रोड़ पुलिस चौकी और नदीम पुत्र कबीर अहमद निवासी एडीए कॉलोनी छोटे क्वार्टर ईदगाह के पास थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ बताये।

पकड़े गए शातिरों के पास से दो तमंचे, कारतूस और सौ-सौ के नोट की कई गड्डी बरामद हुई। बरामद नोटों की गड्डी के ऊपर और नीचे एक-एक असली नोट लगा रहे थे तथा बाकि के नोट चूरन वाले नकली थी। पूछताछ के दौरान पकड़े गए शातिरों ने बताया कि उन्होने फरह निवासी शकील नामक व्यक्ति से बात की थी तथा उसने ढाई लाख रूपए पुराने नोट के बदले सौ-सौ के नोट मांगे थे।

उनका कहना था कि अगर शकील को उनके ऊपर शक होता तो वह तमंचा दिखाकर उसे डराकर भगा देते और उसके रूपए को लूट कर भागने की योजना बनाकर भी आए थे।

एसएसपी का यह भी कहना था कि फरह निवासी शकील पुराने नोटों को इस प्रकार बदलने का प्रयास कर रहा था। उसके खिलाफ भी जांच की जा रही है और जांच मे दोषी मिलने पर उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी तथा शातिरों के लिंक पश्चिम बंगाल तक जुडऩे के संकेत मिले है और पुलिस जल्द ही इस रैकेट का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

Updated : 15 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top