दत्ता भगवान की निकाली पालकी यात्रा
झांसी। सीपरी बाजार रामा बुक डिपो स्थित खण्डेश्वरी बाबा दत्ता भगवान महाराज की पालकी यात्रा जयंती के अवसर पर बड़े धूमधाम से निकाली गई। इस मौके पर महिलाएं शोभायात्रा के साथ मंगल गीत गाती चल रही थी।
प्रात: समय मंदिर को फूल बंगला से सजाया गया व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में जमावडा लगना प्रारंभ हो गया। बैण्डबाजों के साथ सैकडों भक्तगणों ने दत्ता भगवान महाराज की पालकी यात्रा निकाली। कारगिल पार्क में भगवान की भव्य आरती हुई यह पालकी यात्रा रामा बुक डिपो चौराहा, सब्जी मंडी सीपरी बाजार, जर्मनी होते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया। अंत में यात्रा मंदिर प्रांगण पहुंची जहां भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह पालकी यात्रा के मुख्य अतिथि बाबा भैरोनाथ महंत ने पूजा अर्चना कर शोभायात्रा प्रारंभ की। इस मौके पर मंदिर के पुजारी महेश महाराज, राकेश सेन, शैलेन्द्र बघेल, पंकज शुक्ला, पारस, सक्षम शुक्ला, राजू परिहार, दीपू यादव, मोन्टी आदि भक्तगण मौजूद रहे।