Home > Archived > धूल खा रहा है एस्केलेटर का सामान

धूल खा रहा है एस्केलेटर का सामान

धूल खा रहा है एस्केलेटर का सामान
X

सुस्त गति से चल रहा है काम, एस्केलेटर निर्माण को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं


ग्वालियर।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए रेलवे द्वारा प्लेटफार्म क्रमांक एक पर एस्केलेटर लगाने का कार्य शुरू किया है। लम्बे इंतजार करने के बाद एस्केलेटर निर्माण कार्य के लिए जरूरी सामान तो आ गया है, लेकिन रेलवे के अधिकारियों द्वारा इस कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। एस्केलेटर का काम जिस गति से चल रहा है, उसे देखते हुए इसके समय-सीमा में पूर्ण होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

एस्केलेटर निर्माण कार्य के लिए पिछले दो सालों से योजना बनाई जा रही है। तब कहीं जाकर पिछले दिनों एस्केलेटर निर्माण के लिए प्लेटफार्म क्रमांक एक पर रेलवे प्रबंधन द्वारा भूमि पूजन कराया गया। उसके बाद निर्माण कार्य करने वाली कंपनी एस्केलेटर का सामान लेकर भी आ गई है। पिछले दिनों एस्केलेटर लगाए जाने वाले स्थान को लेकर भी असमंजस की स्थिति थी। हालांकि इसके लिए स्थान तो तय हो गया है, लेकिन अब जिस गति से कार्य चल रहा है, उसे देखकर लगता है कि रेलवे प्रबंधन इसके निर्माण में विशेष रुचि नहीं ले रहा है। बताया गया है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगाए जाने वाले एस्केलेटर का सामान लगभग दो माह पहले ही आ चुका है, लेकिन यह सामान इन दिनों आगरा एण्ड की ओर धूल खा रहा है। वहां ठहरने वाले मजदूर उसमें कूड़ा कचरा डाल रहे हैं, लेकिन इस ओर किसी भी रेलवे अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है।

प्लेटफार्म एक पर आएगी परेशानी
एस्केलेटर लगने से जहां लोगों को सुविधा मिलेगी, वहीं प्लेटफार्म नम्बर एक पर परेशानी भी आएगी क्योंकि यहां एस्केलेटर लगने के बाद प्लेटफार्म संकरा हो जाएगा। इसकी वजह यह है कि एस्केलेटर के लिए पूर्व में जो जगह चिन्हित की गई थी, वहां चौड़ी सीढ़ीयां बना दी हैं। सीढ़ी के एक ओर एस्केलेटर लगेगा। लिहाजा सीढ़ी की दूसरी तरफ से ही यात्रियों को निकलने के लिए जगह मिलेगी, जबकि अन्य स्टेशनों में जो एस्केलेटर लगाए गए हैं, वे प्लेटफार्म के बाहर लगे हैं, जिससे सीधे यात्री फुट ओवर ब्रिज पर पहुंच जाता है। ग्वालियर में यह स्टेशन के अंदर लग रहा है। इससे यात्रियों को जहां सुविधा मिलेगी, वहीं प्लेटफार्म नम्बर एक पर आगरा एण्ड की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा।

Updated : 12 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top