Home > Archived > युवाओ को बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए-रामानंदाचार्य स्वामी

युवाओ को बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए-रामानंदाचार्य स्वामी

योगाआश्रम पर तीन दिवसीय भक्ति योग वेदांत सम्मेलन आयोजित

दबोह/वे.प.। नगर दबोह के प्रशिद्ध धार्मिक स्थल योग आश्रम पर हर बर्ष की भाँति इस बर्ष भी भक्ति तीन दिवसीय वेदांत सम्मेलन का आयोजन आज हुआ जिसमे पभारत के प्रसिद्ध जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामस्वरूप आचार्य जी महाराज कामदगिरि पीठाधीश्वर चित्रकूट धाम ने योगाश्रम में अपनी अमृतमयी बाणी से भक्तो को मन मोह लिया उन्होंने शनिबार के दिन रामभक्त हनुमान जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुये की रामायण कथा में समुद्र पार करते समय जब बानर सेना ने हनुमान जी महाराज को समुद्र पीने को उकसाया दिया लेकिन उस समय सेना में एक बुजुर्ग जाममन्त ने हनुमान जी महराज को सही मार्गदर्शन दिया यदि उस समय समुद्र हनुमान महाराज बानर सेना की बात मानकर समुद्र पी जाते तो आज संपूण प्रकृति नस्ट हो जाती लेकिन एक बुजुर्ग ने सही रास्ता दिखाया कहने का अभिप्राय है की बुजुर्ग हाड मास का पुतला होता है जिसमे बल नही होता है।

लेकिन उसका बर्षो पुराना अनुभव कभी बूड़ा नही होता जो हमेसा अनर्थ होने से आपको बचायेगा इसलिये युबाओ को अपने बल का प्रयोग मानव हित में करना चाहिये और अपने घर में बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए बही भागवताचार्य श्री शशि भूषण दास जी ने कहा की किसी भी देवता को संकट मोचन नही कहा गया लेकिन रामभक्त हनुमान जी महाराज को ही संकट मोचन क्यों कहा गया क्यों हनुमान महाराज ने बनबास के समय माता सीता का हरण हुआ तो हनुमान जी महाराज ने भगवान राम और माता सीता का संकट हरा कलियुग में हुनमान जी महाराज ही भक्तो के संकट हरते है।

हनुमान जी की सेवा करने से पांच देवता स्वतः ही प्रशन्न हो जाते है इसलिये सच्ची निष्ठा श्रद्गा भाव से सेवा करने का भाव अपने मन में रखना चाहिए इस मौके पर महंत खड़ेस्वरी महाराज महंत महावीरदास परीछा भी प्रवचन आशिर्बाद दिया इस भक्ति बेदांत सम्मेलन का आयोजन कार्यक्रम के सयोंजक स्वामी माधवानन्द जी योगाश्रम दबोह के द्वारा किया जा रहा है।

भक्ति बेदांत सम्मेलन का संचालन डॉ एचएन पारासर ने किया,जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक दबोह योगाश्रम पर रामचरित्र मानस प्रवचन का आयोजन किया जायेगा इस मौके पर समाज सेवी पंडित कालीचरण शर्मा,अनुसूचित जाती शिक्षण संस्थान के संचालक देवसिंह यादव,बरिष्ठ समाज सेवी एडवोकेट राजेन्द्र सिंह गुर्जर,इंजीनियर राकेश कोठारी,सीताराम मास्टर ऊंचागांव,दिनेश गुप्ता मिठ्या राजेन्द्र खेमरिया,शैलेश कुरचनियाँ,रामसेवक गुप्ता,पत्रकार हरिश्चंद्र पाण्डेय,पत्रकार दिलीप नायक,पत्रकार पंकज शर्मा,पत्रकार कुंजबिहारी कौरब,पत्रकार राजाभैया पाल,पत्रकार अर्पित गुप्ता,पत्रकार मोहित गोस्वामी,पत्रकार रोहित गुप्ता,पार्षद रीता अनिरुद्ध मुदगिल,एडवोकेट चन्द्रप्रकश त्रिपाठी,के एन गुप्ता,रामलखन शर्मा,महेश सविता शिक्षक,रामनारायण कौरव,आदि सभी भक्तो ने बेदांत सम्मेलन में क्षेत्र के भक्तो से भक्ति सम्मेलन में पहुँचने की अपील की है।

Updated : 12 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top