आपके लुक को और सुन्दर बनाता है हेयर स्टाइल

आपके लुक को और सुन्दर बनाता है हेयर स्टाइल
X

हेयर स्टाइल आपके लुक को और सुन्दर बनाता है। अलग अलग तरह के हेयर स्टाइल आपकी पर्सनालिटी में चार चाँद लगा देते हैं। हेयर स्टाइल तो बहुत सारे होते हैं लेकिन कभी कभी हमे समझ में नही आता कि किसी भी खास अवसर पर हम कैसा हेयर स्टाइल रखें। कुछ स्टाइल जो आपके ट्रेडिशनल लुक पर बेहद खास लगेंगे।




स्टड जुड़ा - इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इसे बस अपने बालों लगा ले और सुन्दर सी पिन अटैच कर ले।

साइड चोटी- अगर आप चोटी करके बोर होगयी हैं तो ट्राय करे साइड चोटी। इसे आप खजूर के तरीके से गूँथ सकती हैं।

बौफ़्फ़ान्ट जुड़ा- इसमें एक छोटा सा पफ बनाया जाता और जुड़े को और भी सुन्दर बनाता है।

पफ पोनीटेल- बालो में छोटा सा पफ बनाएं और बाद में पोनी बना ले ये आपके लुक को यंग बनता है

ब्रैडेड जुड़ा- अगर आप एथनिक लुक रखती हैं तो ये सबसे अच्छा लगेगा। इसमें आपको गाजर लगाने की भी ज़रूरत नही है।

विंटेज हेयर- इसमें आपके बालों को ऊपर की और फोल्ड करके पफ जाता है और निचे से बालों को खुला छोड़ा जाता है।

प्लेटेड बन- इसमें आप साइड से खजुरी चोटी करके उसे आप ऊपर की बाँध लेती हैं। ये साड़ी पर बहुत खास लगता है।

Next Story